भौतिकी क्षेत्र में इन 3 प्रोफेसरों को मिलेगा नोबेल पुरस्कार... क्वांटम तकनीक में दिया है खास योगदान, इस दिन होगा समारोह का आयोजन
भौतिकी क्षेत्र में क्वांटम तकनीक पर काम करने वाले 3 प्रोफेसरों के नाम का ऐलान नोबेल पुरस्कार के लिए हुआ है. मंगलवार को नोबेल समिति की तरफ से तीनों के नाम की घोषणा की गई है. बता दें कि यह सम्मान समारोह 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
Follow Us:
नोबेल पुरस्कार 2025 विजेताओं के नाम का ऐलान शुरू हो चुका है. इनमें जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट, जॉन एम मार्टिनिस को क्वांटम मेकेनिक्स टनलिंग में काम करने के लिए भौतिकी क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया जाएगा. 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में यह पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किया जाएगा. बता दें कि साल 1901 से लेकर 2024 के बीच अब तक 118 बार भौतिकी के क्षेत्र में यह नोबेल पुरस्कार दिया जा चुका है. इनमें 226 वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
कौन हैं भौतिकी क्षेत्र में योगदान देने वाले तीनों प्रोफेसर
भौतिकी क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले जॉन क्लार्क का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. वर्तमान में वह कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. इसके अलावा फ्रांस के डेवोरेट, येल विश्वविद्यालय के साथ-साथ कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में भी प्रोफेसर हैं. बता दें कि तीनों विजेताओं ने एक इलेक्ट्रिक सर्किट के साथ प्रयोग किया है, जिससे क्वांटम क्रिप्टोग्राफी, क्वांटम कंप्यूटर और क्वांटम तकनीक की अगली पीढ़ी के विकास के भी कई नए अवसर खुले हैं. इससे पहले पिछले साल भौतिकी नोबेल का पुरस्कार AI के गॉडफादर जॉन हॉपफील्ड और जेफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग के आधार पर स्तंभ बनाने में मदद करने को लेकर सम्मानित किया गया था.
चिकित्सा क्षेत्र के विजेताओं का भी ऐलान हुआ
इससे पहले सोमवार को स्टॉकहोम में स्थित रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले नोबेल पुरस्कार विजेताओं का ऐलान किया था. इनमें मैरी ई. ब्रुनको, फ्रेम रैमस्डेल और डॉक्टर शिमोन साकागुची को ह्यूमन इम्यून सिस्टम पर ऐतिहासिक शोध के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
कल इन क्षेत्रों के विजेताओं के नाम का ऐलान होगा
बुधवार को इसी कड़ी में रसायन विज्ञान और गुरुवार को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. वहीं नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार की घोषणा 13 अक्टूबर को की जाएगी.
10 दिसंबर को आयोजित होगा समारोह
यह भी पढ़ें
नोबेल पुरस्कार विजेताओं को सम्मान प्रदान करने के लिए यह समारोह दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इसी तारीख में नोबेल पुरस्कार के संस्थापक स्वीडिश उद्योगपति और डायनामाइट के अविष्कार अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि मनाई जाती है. अल्फ्रेड नोबेल की मृत्यु 10 दिसंबर 1896 को हुई थी. इस सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले विजेताओं को 1.01 करोड़ स्वीडिश क्रोनर यानी 12 लाख अमेरिकी डॉलर की नगद राशि प्रदान की जाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें