Advertisement

'1971 की जंग का बदला लिया, शेख हसीना को सत्ता से हटाया', बांग्लादेश में हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल था आतंकी हाफिज सईद का संगठन

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का नेता सैफुल्लाह कसूरी और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी मुजम्मिल हाशमी ने बड़ा दावा किया है. उसने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने भाषणों में कहा है कि बांग्लादेश में पिछले साल हुए विरोध-प्रदर्शन 1971 में हुए संग्राम का एक बदला था.

01 Jun, 2025
( Updated: 06 Jun, 2025
12:47 PM )
'1971 की जंग का बदला लिया, शेख हसीना को सत्ता से हटाया', बांग्लादेश में हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल था आतंकी हाफिज सईद का संगठन

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के संगठन ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा दावा किया है. आतंकी हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा की तरफ से दावा किया गया है कि बांग्लादेश में पिछले वर्ष हुए विरोध- प्रदर्शन में उसकी बड़ी भूमिका थी. इस प्रदर्शन की वजह से ही शेख हसीना को सत्ता छोड़कर देश से भागना पड़ा था. बता दें कि आतंकी हाफिज सईद के संगठन के नेता सैफुल्लाह कसूरी द्वारा ने अपने भाषणों में ऐसा दावा किया है. 

बांग्लादेश में हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल था हाफिज सईद का आतंकी संगठन 

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का नेता सैफुल्लाह कसूरी और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी मुजम्मिल हाशमी ने बड़ा दावा किया है. उसने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने भाषणों में कहा है कि बांग्लादेश में पिछले साल हुए विरोध-प्रदर्शन को 1971 में हुए संग्राम का एक बदला था. कसूरी ने कहा कि जब मैं 4 साल का था, तब पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था. उस वक्त भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि दो राष्ट्र सिंद्धांतों को बंगाल की खाड़ी में डुबो दिया, लेकिन 10 मई 1971 को हमने बदला ले लिया. 

भारतीय हवाई हमले में एक साथी भी मारा गया था

उसने यह भी कहा कि 7 मई को भारतीय हवाई हमले में उसका एक साथी मुद्दसर भी मारा गया था. उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे, मुझे उसके जनाजे में नहीं जाने दिया गया था. जिसकी वजह से मैं बहुत रोया था. आतंकी मुदस्सर की मौत पर पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की पुलिस, सेना सहित कई अफसर पहुंचे थे.

भारत ने मुझे इस हमले का मास्टरमाइंड बना दिया था

कसूरी ने कहा, जिस समय पहलगाम में हमला हुआ था. उस दौरान मैं अपने विधानसभा के लोगों से मिलने गया था. लेकिन भारत ने मुझे हमले का मास्टरमाइंड बता दिया. पूरी दुनिया मेरा शहर कसूर मशहूर हो गया है. हम अगली पीढ़ी को जिहाद के लिए तैयार कर रहे हैं. हमें मरने का कोई डर नहीं है. 

'बांग्लादेश में हमारी जीत' 

दूसरी तरफ आतंकी मुजम्मिल हाशमी ने दावा किया है कि हमने पिछले साल बांग्लादेश में भारत को हरा दिया. आतंकी हाशमी का इशारा 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शनों की तरफ था. जिसकी वजह से शेख हसीना देश छोड़कर भारत भाग गईं थीं. हसीना के भारत आने के बाद तीन तीनों बाद मोहम्मद यूनुस को अंतिम सरकार का प्रमुख बनाया गया. वहीं जब से शेख हसीना सत्ता से भी दखल होकर विदेश भागी हैं. तभी से ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों में गजब की दोस्ती देखने को मिली है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement