दक्षिणी अमेरिकी देश चिली और अर्जेंटीना में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूट मापी गई. भूकंप का केंद्र दक्षिणी अर्जेंटीना के उशुआइया से 222 किलोमीटर दूर समुद्र में ड्रेक पैसेज में बताया जा रहा है. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. यह भूकंप भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे के आसपास आया है. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. सभी लोगों से ऊंची जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. कुछ प्रभावित इलाकों में सायरन के जरिए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
अमेरिकी सिस्टम ने सुनामी की चेतावनी जारी की
भूकंप के कुछ ही देर बाद अमेरिकी सिस्टम ने सूचना जारी करते हुए सभी लोगों से ऊंची जगहों पर जाने का आग्रह किया गया है. ऐसा अनुमान जताया गया है कि भूकंप केंद्र से 300 किलोमीटर की दूरी तक सभी तटों पर "खतरनाक लहरों" के जरिए सुनामी आ सकती है. जिसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसमें अर्जेंटीना और चिली शहर शामिल हैं. हालांकि, यह सुनामी कब तक आएगी. इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. अमेरिकी सिस्टम के द्वारा सुनामी का समय भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 55 से लेकर देर रात 12 बजकर 25 मिनट का बताया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के जरिए भी दिखाया गया है कि सुनामी अलर्ट सायरन एक्टिव हो गए हैं. सभी को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है. वहीं चिली के नेशनल डिजास्टर एंड प्रिवेंशन एंड रिस्पॉन्स टीम की तरफ से सुरक्षा के लिहाज से सभी तटों को खाली कराया जा रहा है. अमेरिका का सुनामी सिस्टम अगले 1 घंटे में फिर से चेतावनी जारी करेगा.
अप्रैल में कई देशों की धरती हिली
बता दें कि अप्रैल महीने में दुनिया के कई देशों की धरती भूकंप के झटके से हिली है. लेकिन यह सिलसिला मई में भी चल रहा है. हर रोज कहीं ना कहीं किसी न किसी देश में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. 16 अप्रैल को भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी 5.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर दूर था. 29 अप्रैल की देर रात न्यूजीलैंड में भी 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र 300 किलोमीटर दूर और समुद्र में सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी. इससे अलावा 17 अप्रैल को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता और म्यांमार में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 58 मिनट और 26 सेकंड पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की धरती भी भूकंप के झटको से हिल गई थी. इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी. भूकंप के झटको से लोग दहशत में आ गए थे. हालांकि, अप्रैल महीने में जितने भी भूकंप आए. उनमें ज्यादा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें