Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर मां ने उठाए सवाल, FBI से की जांच की मांग

अमेरिका में भारतीय मूल के AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर मां पूर्णिमा रामाराव ने FBI से जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि बेटे के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई है। बाथरूम में भी खून के धब्बे मिले हैं। जो कहीं ना कहीं हत्या के संकेत कर रहे हैं।
अमेरिका में भारतीय मूल के AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर मां ने उठाए सवाल, FBI से की जांच की मांग
अमेरिका में भारतीय मूल के AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत का  मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बीते 26 नवंबर को सेंट फ्रांसिस्को शहर में इनकी मौत हुई थी। घटना स्थल पर बाथरूम में खून के धब्बे और अपार्टमेंट में तोड़फोड़ के निशान भी मिले थे। अमेरिकी पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया था। लेकिन परिवार ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की बात कही थी। इस बीच बेटे की मौत पर मां ने FBI जांच की मांग की है। बता दें कि इस मौत पर एलन मस्क भी संदेह जता चुके हैं।

सुचिर बालाजी की मां ने हत्या की आशंका जताई 


अपने बेटे सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत को लेकर मां पूर्णिमा रामाराव ने FBI से जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि बेटे के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई है। बाथरूम में भी खून के धब्बे मिले हैं। जो कहीं ना कहीं हत्या की संकेत कर रहे हैं। उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या घोषित किया गया है। अधिकारियों ने सही से जांच नहीं की। इस मामले पर बालाजी की मां ने एलन मस्क से भी मदद की अपील की है। 

बालाजी की मौत पर एलन मस्क ने क्या कहा ? 


सुचिर बालाजी की मौत पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने भी चिंता जताई है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा है कि यह आत्महत्या जैसा मामला नहीं लगता है। 

सुचिर बालाजी ने Open AI पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था 


बता दें कि हाल ही में सुचिर बालाजी ने Open AI पर कॉपीराइट उल्लंघन और बिजनेस मॉडल को डिस्टैबलाइज करने का आरोप लगाया था। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए  इंटरव्यू में बालाजी ने कहा था कि कंपनी के इंटरनेट इकोसिस्टम नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने लोगों से Open AI छोड़ने की भी अपील की थी। जानकारी के लिए बता दें कि Chat GPT के लांच होने के बाद से ही Open AI पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इस कंपनी ने AI मॉडल को साल 2022 में लॉन्च किया था। कंपनी पर कॉपीराइट को लेकर कई केस चल रहे हैं। यह भी आरोप है कि कंपनी ने ट्रेनिंग देने के लिए दूसरों के कॉपीराइट कंटेंट को इस्तेमाल किया है। 

आखिर कौन थे सुचिर बालाजी जिनकी मौत सुर्खियों में है


सुचिर बालाजी अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट थे। उन्होंने लंबे समय तक Open AI और Scale AI में काम किया है। साल 2022 में उन्होंने डेटा कलेक्शन के जरिए GPT 4 के प्रोजेक्ट के दौरान कॉपीराइट उल्लंघन का पता लगाया  था। जिसको लेकर बालाजी ने AI रिसर्च और एथिक्स पर गंभीर सवाल उठाए थे। ऐसे में बालाजी की मौत को लेकर Open AI पर आरोप लग रहे हैं। बालाजी ने इस साल के शुरुआत में कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने Open AI में बतौर रिसर्च काम किया था। 
Advertisement

Related articles

Advertisement