ईरान के सरकारी चैनल पर इजरायल का हमला, लाइव न्यूज पढ़ रही एंकर स्टूडियो छोड़कर भागी, VIDEO
इस बार इजरायली रक्षा बल (IDF) ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल IRIB की बिल्डिंग को निशाना बनाया. मिसाइल उस समय गिरी जब चैनल की एंकर सहर इमामी लाइव न्यूज़ बुलेटिन पढ़ रही थीं.

Israel-Iran conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता युद्ध अब ऐसे मोड़ पर पहुँच चुका है जहाँ अब निशाना केवल सैन्य ठिकाने नहीं, बल्कि आम जनजीवन और राष्ट्रीय संस्थान बनते जा रहे हैं. ताज़ा घटना में इजरायल ने एक बार फिर ईरान की राजधानी तेहरान पर मिसाइल हमला किया है. इस बार इजरायली रक्षा बल (IDF) ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल IRIB की बिल्डिंग को निशाना बनाया. मिसाइल उस समय गिरी जब चैनल की एंकर सहर इमामी लाइव न्यूज़ बुलेटिन पढ़ रही थीं. अचानक हुए इस हमले से स्टूडियो में अफरा-तफरी मच गई और एंकर को बीच बुलेटिन छोड़कर स्टूडियो से भागना पड़ा. इसका वीडियो अब सामने आ चुका है, जो युद्ध के भयावह रूप की एक सच्ची तस्वीर पेश करता है.
धमाके के बाद स्टूडियो में धुएं का गुबार
इजरायली मिसाइल जैसे ही इमारत से टकराई, स्टूडियो की दीवारें हिलने लगीं और चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. लाइव कैमरे में कैद हुई यह घटना पूरी दुनिया को यह बताने के लिए काफी है कि अब यह संघर्ष कितनी गंभीर स्थिति में पहुँच चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडियो में बैठे लोग भयभीत हैं और कैमरे के पीछे से “अल्लाह हू अकबर” की आवाजें गूंज रही हैं. यह हमला सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक प्रतीकात्मक हमला भी था—जिसका मकसद ईरान की विचारधारा और मीडिया की रीढ़ पर वार करना प्रतीत होता है.
⚡🦀🇮🇱هماکنون ساختمان صدا وسیمای رژیم در آتش ودود pic.twitter.com/bgEJECcVz9
— LiveIranNews (@IranNewsAgency0) June 16, 2025
नागरिकों में दहशत, सुरक्षित इलाकों की ओर हो रहा पलायन
इजरायली हमलों की बढ़ती तीव्रता ने आम ईरानी नागरिकों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी तेहरान में लगातार हो रहे हमलों से भयभीत होकर लोग अपने परिवारों के साथ शहर छोड़कर भाग रहे हैं। हालात ऐसे बन चुके हैं कि तेहरान से बाहर जाने वाले हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें देखी जा सकती हैं. लोग छोटे शहरों और गांवों की ओर रुख कर रहे हैं, जहाँ उन्हें लगता है कि वे इजरायली हमलों से थोड़ी राहत पा सकते हैं.
क्या यह संघर्ष एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रहा है?
पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज़ हुआ है, उससे यह सवाल अब और भी गंभीर हो गया है कि क्या यह टकराव एक पूर्ण युद्ध में तब्दील हो जाएगा? मिसाइलें अब रिहायशी इलाकों और सरकारी संस्थानों को निशाना बना रही हैं. आम नागरिक दहशत में हैं, और दोनों देशों की सेनाएँ युद्ध के लिए तैयार खड़ी हैं. अगर जल्द ही कोई कूटनीतिक पहल नहीं हुई, तो यह संघर्ष न सिर्फ ईरान और इजरायल के लिए, बल्कि पूरे मध्य-पूर्व क्षेत्र और वैश्विक शांति के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है.