Advertisement

ईरान बना सकता है 10 परमाणु बम, उसके पास है इतना यूरेनियम! IAEA रिपोर्ट से अमेरिका-इजरायल में मचा हड़कंप

IAEA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने फरवरी 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक 60 फ़ीसदी संवर्धित यूरेनियम की मात्रा में काफी बढ़ोतरी की है. उसने पहले की 274.8 किलोग्राम की उपलब्धता को बढ़ाकर 408.6 किलोग्राम कर लिया है. ऐसे में वह 10 परमाणु बम बनाने के बिल्कुल करीब है. इस रिपोर्ट ने इजरायल-अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है. ईरान पर फिर से प्रतिबंध की तैयारी चल रही है.

03 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:43 PM )
ईरान बना सकता है 10 परमाणु बम, उसके पास है इतना यूरेनियम! IAEA रिपोर्ट से अमेरिका-इजरायल में मचा हड़कंप

ईरान को 10 परमाणु बम बनाने के जितना यूरेनियम मिल गया है. एक रिपोर्ट ने इजरायल-अमेरिका सहित कई बड़े देशों की नींद उड़ा दी है. पिछले काफी दिनों से अमेरिका से परमाणु को लेकर चर्चा करने की कोशिश में लगा ईरान अब खुद से ही इसकी तैयारी में जुट गया है. जानकारी के लिए बता दें कि परमाणु बम बनाने के लिए सबसे ज्यादा संवर्धित यूरेनियम की आवश्यकता होती है. यह कई सौ किलोग्राम का होता है. इसकी संख्या जितनी ज्यादा होगी उतना ही परमाणु बम बनाने में मदद मिल पाएगी. हालांकि, इसके अलावा और भी कई अन्य चीजों की जरूरत होती है, लेकिन बिना यूरेनियम के यह बनता ही नहीं है. ऐसे में ईरान बिना किसी देश की रजामंदी के खुद परमाणु बनाने और उसका परीक्षण करने में जुट गया है. 

ईरान 10 परमाणु बम बनाने के काफी करीब पहुंचा

IAEA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने फरवरी 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक 60 फ़ीसदी संवर्धित यूरेनियम की मात्रा में काफी बढ़ोतरी की है. उसने पहले की 274.8 किलोग्राम की उपलब्धता को बढ़ाकर 408.6 किलोग्राम कर लिया है. वहीं देखा जाए, तो सिर्फ तीन महीनों के अंदर ही उसने संवर्धित यूरेनियम की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ाई है. इतनी मात्रा में करीब 10 एटम बम बनाया जा सकता है. इसलिए दो हफ्तों के कम समय से भी पहले 90 फीसदी संवर्धित हथियार योग्य यूरेनियम के स्तर को बदल सकता है. तेहरान की तरफ से दावा किया गया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है. IAEA यह भी पुष्टि नहीं कर पा रहा कि ईरान की गतिविधियां सिर्फ नागरिक तक सीमित है या नहीं. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान परमाणु परीक्षण की साइट की भी जानकारी नहीं दे रहा है और न ही पुराने परमाणु उपकरणों को लेकर भी कोई जवाब सामने नहीं आ रहा है. 

ईरान ने दी धमकी

ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर अब तक 5 वार्ताएं हो चुकी हैं. इस वार्ता का मकसद एक-एक परमाणु समझौता करना है. लेकिन तेहरान ने अमेरिका के प्रस्ताव को खारिज करके करारा झटका दिया है. ईरान ने धमकी दी है कि अगर उसके खिलाफ दोबारा प्रतिबंध लगाए जाते हैं, तो वह परमाणु अप्रसार संधि से हट सकते हैं. 

इजरायली पीएम ने ईरान पर की ठोस कार्रवाई की मांग

इस रिपोर्ट के आने के बाद इजरायल की तरफ से भी बयान आया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तुरंत बड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ईरान परमाणु बम बनाने की काफी करीब पहुंच चुका है. अब दुनिया को सिर्फ बयान नहीं बल्कि ठोस कदम उठाने होंगे.

यह भी पढ़ें

अमेरिका का भी बयान सामने आया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम की तरफ से भी कहा गया है कि उन्होंने ईरान को एक साफ प्रस्ताव दिया है. यह पूरी तरीके से तेहरान के हित में है. IAEA की तरफ से जून में होने वाली बैठक में ईरान के खिलाफ संभावित प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस बैठक में उस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जा सकते हैं. फिलहाल अब देखने वाली बात यह है कि बाकी अन्य देशों का इस पर क्या कुछ बयान सामने आता है. देखा जाए तो सिर्फ इजरायल-अमेरिका ही नहीं बल्कि ईरान ने दुनिया भर को चिंता में डाल दिया है. ईरान ने गुपचुप तरीके से बिना कोई जानकारी साझा किया एटम बम बनाने का जो काम किया है. ऐसे में उसे फिर से प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें