'24 से 36 घंटे के भीतर हमला करने वाला है भारत...', डरे हुए पाकिस्तान के मंत्री ने आधी रात की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान के नेताओं, सेना और यहां तक कि आम जनता तक की नींद उड़ी हुई है. अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान के नेताओं, सेना और यहां तक कि आम जनता तक की नींद उड़ी हुई है. भारत के एक्शन का डर उन्हें खुली आंखों से सपने देखने पर मजबूर कर रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने देर रात करीब डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जो यह संकेत देती है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री के यह बयान उस समय आया है जब पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सेनाओं को खुली छूट दे दी है. ताकि वे पहलगाम हमले के गुनहगारों और उनके आकाओं को सबक सिखा सकें.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट भी किया है. तरार ने पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम की घटना के बाद अब अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है.
यह भी पढ़ें
गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाक रक्षा मंत्री तरार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा. तरार ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस दर्द को सही मायने में समझता है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा इसकी निंदा की है. साथ ही तरार ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने सच्चाई का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की है. तरार के डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्थिति की गंभीरता को पहचानने का भी आग्रह किया है.
PM मोदी ने कार्रवाई के लिए सेना को दी पूरी छूट
मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस मीटिंग में 22 अप्रैल को हुए पहलगांव हमले पर चर्चा की गई. इस हमले में 26 आम नागरिक मारे गए थे. पीएम मोदी ने सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें