Advertisement

जन्नत का ख्वाब, जिहादी सोच...FBI के अंडरकवर एजेंट के सामने ही 'तबाही की साजिश' का खुलासा कर बैठा ISIS आतंकी, ऐसे टला बड़ा हमला

US ISIS Attack: अमेरिका में न्यू ईयर ईव के मौके पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, नॉर्थ कैरोलिना के एक 18 वर्षीय युवक को हमला करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह युवक इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का समर्थक है.

Author
03 Jan 2026
( Updated: 03 Jan 2026
11:28 AM )
जन्नत का ख्वाब, जिहादी सोच...FBI के अंडरकवर एजेंट के सामने ही 'तबाही की साजिश' का खुलासा कर बैठा ISIS आतंकी, ऐसे टला बड़ा हमला
ISIS Terrorist / FBI Director Kash Patel (File Photo)

अमेरिका खुद को लॉ एंड ऑर्डर का चैंपियन बताता है. यूएस का वीजा प्रॉसेस सबसे ज्यादा सख्त है, ताकि उसकी जमीन पर जाने वाले हर एक शख्स की पहचान की जा सके और उनकी संख्या को भी कंट्रोल किया जा सके. ऐसा 9/11 के बाद से ज्यादा होने लगा है. हालांकि अब उसके अंदर ही कट्टरपंथी विचारधारा पैदा होने लगी है. इसी कड़ी में नए साल के अवसर पर यूएस को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. दरअसल FBI ने ISIS की विचारधारा से प्रेरित एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उसने न्यू ईयर को लहूलुहान करने की कसम खाई थी. हालांकि समय रहते उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया गया. जिस तरह ये हादसा टला है वो अपने आप में बेहद फिल्मी है.

FBI ने IS के मंसूबे को किया फेल!

आपके बता दें कि गिरफ्तार युवक की पहचान 18 वर्षीय क्रिश्चियन स्टरडिवेंट के रूप में हुई है. जांच एजेंसियों का कहना है कि वह 31 दिसंबर को एक किराना स्टोर और एक फास्ट-फूड रेस्तरां में चाकू और हथौड़े से कई लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था. 31 दिसंबर को उसके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना की फेडरल कोर्ट में पेशी के बाद सार्वजनिक किया गया.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने कहा, "फेडरल और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अच्छे तालमेल ने न्यू ईयर ईव पर एक भयावह आतंकी हमले से अमेरिकी नागरिकों की जान बचाई. जो भी इस तरह के घिनौने हमलों की साजिश रचेगा, उसे कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा."

वहीं FBI डायरेक्टर काश पटेल ने बताया कि स्टरडिवेंट कथित तौर पर खुद को ISIS का सिपाही मानता था और नए साल की पूर्व संध्या पर आतंकी संगठन के समर्थन में हिंसक हमला करने की योजना बना रहा था, लेकिन एफबीआई और उसके सहयोगियों ने समय रहते उसे रोक लिया.

FBI को कैसे लगी आरोपी की मंशा की भनक?

गिरफ्तारी से जुड़े हलफनामे के अनुसार, एफबीआई को 18 दिसंबर को सूचना मिली थी कि स्टरडिवेंट सोशल मीडिया पर ISIS समर्थक पोस्ट कर रहा है. दिसंबर की शुरुआत में उसने एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर लिखा था, "अल्लाह क्रॉस पूजने वालों पर लानत भेजे," जिसे जांचकर्ताओं ने ISIS की भाषा और विचारधारा से मेल खाता बताया.

FBI के अंडरकवर एजेंट के जाल में ऐसे फंसा आतंकी!

मालूम हो कि गिरफ्तार आतंकी पिछले 12 दिसंबर से वह एक ऐसे ऑनलाइन व्यक्ति के संपर्क में था, जिसे वह ISIS का सदस्य समझ रहा था, लेकिन वह FBI का अंडरकवर एजेंट था. उसने FBI एजेंट को संभवत: अपनी मंशा बताई और उसे एक मैसेज भेजा. इसमें लिखा कि "मैं जल्द ही जिहाद करूंगा." उसने खुद को सिपाही बताया. 14 दिसंबर को उसने दो हथौड़ों और एक चाकू की तस्वीर भेजी. न्याय विभाग के अनुसार, ISIS की 2016 की प्रचार पत्रिका में पश्चिमी देशों में चाकू से हमले करने को बढ़ावा दिया गया था.

ISIS आतंकी ने वॉयस मैसेज में हमले की जगह का किया था खुलासा!

19 दिसंबर को उसने ISIS के प्रति 'यानी वफादारी की शपथ का एक वॉयस मैसेज भेजा. बाद में उसने नॉर्थ कैरोलिना के एक खास किराना स्टोर को निशाना बनाने की बात कही और हमले के लिए हथियार खरीदने की योजना भी बताई. 29 दिसंबर को उसके घर की तलाशी में हाथ से लिखे नोट मिले. इनमें एक नोट का शीर्षक था, "न्यू ईयर अटैक 2026." इसमें मास्क, वेस्ट, टैक्टिकल ग्लव्स और चाकुओं की सूची थी.

यह भी पढ़ें

फिलहाल क्रिश्चियन स्टरडिवेंट फेडरल हिरासत में है. दोषी साबित होने पर उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है. उत्तरी कैरोलिना के एक जज ने उसे 7 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें