Advertisement

Donald Trump को पत्नी Melania की वजह से लगी खरबों की चपत !

America के 47th राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से पहले ही Donald Trump को हुआ भारी नुकसान, पत्नी मेलानिया ट्रंप ने उठाया ऐसा कदम कि एक झटके में अरबों डॉलर का हो गया नुकसान !

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो गया है। जिस अमेरिका की कमान कभी जो बाइडन के हाथ में थी। वो कमान अब चुनावी जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप के पास आ गई है। जो 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने ही वाले थे कि उससे पहले ही एक ऐसी खबर आ गई कि देखते ही देखते डोनाल्ड ट्रंप को उनकी अपनी बीवी की वजह से अरबों डॉलर की चपत लग गई।

दरअसल अमेरिकी बाजार में क्रिप्टोकरेंसी का चलन बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें ट्रंप परिवार भी काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। इसीलिये कुछ ही दिनों पहले खुद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रंप मीम कॉइन लॉन्च किया था। जिसने लॉन्च होते ही बाजार में तहलका मचा दिया था। महज कुछ ही घंटों में ट्रंप मीम कॉइन करीब आठ हजार फीसदी की तेजी आ गई थी।और इसका मार्केट कैप सीधे 14 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही मेलानिया ट्रंप ने भी अपने पति डोनाल्ड ट्रंप की तरह मेलानिया मीम कॉइन लॉन्च किया। आर्थिक बाजार में जैसे तहलका मच गया। और सीधे 24 हजार फीसदी की तेजी के साथ 13 डॉलर पर पहुंच गया। तो वहीं मेलानिया मीम कॉइन का मार्केट कैप भी 13 बिलियन डॉलर से पार चला गया।

19 जनवरी को लॉन्च की मेलानिया मीम कॉइन।



20 जनवरी को अमेरिका के बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण था। तो वहीं इससे ठीक एक दिन पहले 19 जनवरी को खुद मेलानिया ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मेलानिया मीम कॉइन लॉन्च करते हुए ऐलान किया। The Official Melania Meme is live! You can buy $MELANIA now।
  
यानि मेलानिया मीम कॉइन लॉन्च कर दी गई है जिसे अब खरीदा जा सकता है। मेलानिया के ऐलान करते ही मेलानिया मीम कॉइन खरीदने के लिए मारामारी मच गई। और देखते ही देखते मेलानिया कॉइन ने डोनाल्ड ट्रंप को भारी नुकसान करवा दिया। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलानिया के कॉइन लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद, $TRUMP की कीमत में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई। और।

ट्रंप को अरबों की चपत


सिर्फ 10 मिनट में $TRUMP मीम कॉइन की कीमत में 7.5 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी, बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जैसे ही मेलानिया ट्रंप ने $MELANIA मीम कॉइन लॉन्च किया कई निवेशक अपनी होल्डिंग्स बेचकर नए $MELANIA कॉइन में निवेश करने लगे जिससे ट्रंप के मीम कॉइन में भारी गिरावट आ गई

यानि मेलानिया के मीम कॉइन लॉन्च करते ही डोनाल्ड ट्रंप को एक झटके में 6 खरब से भी ज्यादा की चपत लग गई। ये तो फिलहाल ट्रेलर है। ऐसा लगता है आने वाले समय में मेलानिया मीम कॉइन डोनाल्ड ट्रंप को आर्थिक रूप से और भी नुकसान पहुंचा सकता है। आपको बता दें अमेरिका में लॉन्च हुई नई नई मेलानिया मीम कॉइन क्रिप्टोकरंसी आप भारत में भी खरीद और बेच सकते हैं। हालांकि निवेशक इसे भारत सरकार की ओर से रजिस्टर्ड एक्सचेंजेंस से ही खरीद सकते हैं। लेकिन इसे करंसी के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ये सिर्फ एक इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट है। इतना ही नहीं भारत में क्रिप्टोकरंसी बेचने से जो मुनाफा होता है उस पर करीब तीस फीसदी टैक्स देना पड़ता है। जबकि ऐसे लेन देन पर एक फीसदी अतिरिक्त टीडीएस भी लगता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →