इजरायली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान मचा हंगामा! सांसदों ने विरोध में लहराए पोस्टर, जानें पूरा मामला?
डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं है. यही उनकी महानता का राज है.' इस दौरान ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान उत्साहित होते हुए कहा कि 20 बंधक अपने परिवारों के पास लौट रहे हैं.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड आज इजरायल पहुंचे. इस दौरान ट्रंप ने इजरायली संसद में अपना संबोधन देते हुए हुए गाजा युद्ध की समाप्ति का ऐलान किया. उन्होंने अपने भाषण में खुद की तारीफ करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व युद्ध को रोकने वाला है. इजरायल को मजबूत और शक्तिशाली बनाना ही सच्ची शांति की कुंजी है. इस दौरान ट्रंप जब संसद को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त दो वामपंथी इजरायली सांसदों ने पोस्टर लहराकर ट्रंप के संबोधन में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके बाद सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए दोनों सांसदों को बाहर ले जाया गया, इस दौरान ट्रंप ने अपना भाषण रोक दिया. हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्होंने अपना भाषण फिर से शुरू किया. ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की.
'नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं'
डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं है. यही उनकी महानता का राज है.' इस दौरान ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान उत्साहित होते हुए कहा कि 20 बंधक अपने परिवारों के पास लौट रहे हैं.
'सर्वशक्तिमान ईश्वर को धन्यवाद देने का दिन'
आतंकी संगठन हमास के कब्जे से अपने देश को लौट रहे 20 इजरायली बंधकों की रिहाई पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'हम आज अपार आनंद और आशा के पल मना रहे हैं. यह हमारे सर्वशक्तिमान ईश्वर को धन्यवाद देने का दिन है. 20 बंधक घर लौट रहे हैं. यह बेहद गौरवशाली क्षण है. पवित्र भूमि पर सूर्योदय हो रहा है, जहां शांति का आगमन हो गया है.'
इजरायली प्रधानमंत्री ने ट्रंप की जमकर तारीफ की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सांसदों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'आज का दिन भावनाओं से परिपूर्ण है. आपका (ट्रंप) नाम हमारे राष्ट्र की विरासत में हमेशा के लिए अंकित हो गया है. यह मानवता के इतिहास में भी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुका है. हमने इस पल का बरसों से इंतजार किया था, मैं पूरे राष्ट्र की ओर से आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देता हूं.'
'ट्रंप इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे मित्र'
बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ में आगे कहा कि 'व्हाइट हाउस में इजरायल के वह अब तक के सबसे अच्छे मित्र हैं.' इस दौरान पूरे सदन में ट्रंप के नारे गूंजने लगे. नेतन्याहू ने यह भी कहा कि किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के लिए इतना कुछ नहीं किया, इजरायली प्रधानमंत्री ने ट्रंप को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान के लिए भी नामित करने की घोषणा की. इजरायल के प्रधानमंत्री ने युद्ध को लेकर कहा कि 'हमने इस संघर्ष के लिए एक भारी कीमत चुकाई है, लेकिन अब हमारे दुश्मन समझ चुके हैं कि इजरायल कितना शक्तिशाली है.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement