HR संग रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद CEO एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा, कंपनी का भी बयान आया सामने
एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि 3 दिन पहले coldplay के एक कॉन्सर्ट में बायरन का कंपनी के एचआर हेड के साथ रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था.

Follow Us:
कंपनी के एचआर संग वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस मामले पर कंपनी का भी बयान सामने आया है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे थे. यह पूरी घटना 3 दिन पहले Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान घटी थी, इसके बाद कंपनी ने सीईओ पर एक्शन लिया है.
एचआर हेड संग वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ का इस्तीफा
बता दें कि एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन का 3 दिन पहले coldplay के एक कॉन्सर्ट में एचआर हेड के साथ रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन पर कंपनी ने दबाव डालते हुए एंडी बायरन से इस्तीफे की मांग की थी. इस बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले एस्ट्रोनॉमर ने बयान जारी कर कहा था कि 'कंपनी अपनी संस्कृति और मूल्यों को लेकर पूरी तरह दृढ़प्रतिज्ञ है. हमारी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इनका पालन करेंगे. लेकिन हाल-फिलहाल जो कुछ हुआ है, वह इन सबसे मेल नहीं खाता है.'
एंडी बायरन के इस्तीफे पर कंपनी ने क्या कहा?
सीईओ एंडी बायरन के इस्तीफे पर कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 'हमने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट जॉय अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगे. इस हफ्ते से पहले हमारी कंपनी डाटा ऑपरेशन में एक शानदार काम करने वाली कंपनी की पहचान रखती थी. हालांकि, बदला कुछ भी नहीं है. हमारा प्रोडक्ट और कस्टमर्स के लिए काम उसी तरह से चलता रहे. हम जो सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं, वह कर रहे हैं.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 3 दिन पहले रॉक बैंड 'Coldplay' के म्यूजिक कार्यक्रम के दौरान डाटा स्टार्टअप कंपनी एस्ट्रोनॉमर' के सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी के एचआर हेड क्रिस्टीन कबोट को अपनी बांहों में भरते हुए दिखाई दिए. उस दौरान कार्यक्रम को कवर कर रहे कैमरे ने जब बायरन की ओर जूम किया, तो वह क्रिस्टीन को पीछे से पकड़ते नजर आए. लेकिन जैसे ही दोनों को कैमरे का अंदाजा हुआ, क्रिस्टीन उनका हाथ छुड़ाकर अलग होते नजर आती हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन
यह भी पढ़ें
सीईओ और एचआर हेड की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आए. इस दौरान लोगों ने बायरन और क्रिस्टीन की आलोचना की और कहा कि दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं. इसके अलावा बायरन का यह कृत्य जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर लगी विशाल स्क्रीन पर प्रसारित हुआ, उस दौरान कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने मजाकिया लहजे में कहा कि या तो उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा है या फिर वह बहुत शर्मीले हैं.