Advertisement

'ऐसा कोई भी कदम...', भारत-पाकिस्तान विवाद में कूदा बांग्लादेश

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. उसने दोनों देशों से ऐसा कोई भी कदम न उठाने का आग्रह किया है, जिससे कि हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाए.

08 May, 2025
( Updated: 09 May, 2025
02:12 AM )
'ऐसा कोई भी कदम...', भारत-पाकिस्तान विवाद में कूदा बांग्लादेश
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े आतंकी संगठनों के स्थाई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में 100 आतंकी मारे गए हैं. इस बीच खबर आई है कि भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी रहेगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. पाकिस्तान खौफ के माहौल में जी रहा है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक करने के बाद सभी देशों को इस हमले की जानकारी दी. दोनों देशों की लड़ाई में भारत और पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क भी कूद चुके हैं. इस बीच चीन के बाद अब पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का भी बयान सामने आया है. उसने दोनों देशों को सलाह दी है. ताकि वर्तमान हालात कहीं ज्यादा न बिगड़ जाए.

भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच में कूदा  बांग्लादेश

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. उसने इस बयान से दोनों देशों से ऐसा कोई भी कदम न उठाने का आग्रह किया है. जिससे कि हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाए. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान के बीच विकसित हो रहे हालातों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. बांग्लादेश इस तरह की स्थिति पर बारीकी से नजर रखता है. दोनों देशों के लिए हम चिंता व्यक्त करते हैं. हम उनको शांति और संयम बरतने को कहते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता भावना में कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से तनाव कम हो जाएगा. इससे क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए शांति कायम होगी."

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 100 आतंकी मारे गए 

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 और 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के POK वाले हिस्से में स्ट्राइक कर 100 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कल के दिन हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "इस ऑपरेशन में कोई आम नागरिक और किसी बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है." 

2008 आतंकी हमले का ट्रेनिंग सेंटर भी तबाह

इस मिशन को अंजाम देने वाली दूसरी कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने की वीडियो पेश करते हुए कहा कि " 2008 के आतंकी हमलों में डेविड हेडली और अजमल कसाब ने जहां प्रशिक्षण लिया था. उन जगहों को भी निशाना बना कर तबाह कर दिया गया है. मुरीदके के अलावा, सियालकोट में सरजाल कैंप और महमूना जोया कैंप, बरनाला में मरकज अब्बास कैंप को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है." 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें