Advertisement

पश्चिम अफ्रीका के एक और देश में हुआ तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति से छीनी सत्ता, Live Tv पर सरकार भंग करने का किया ऐलान

रविवार को एक सैनिक ने बयान पढ़ा और कहा कि 'सेना बेनिन के लोगों को एक नई उम्मीद देने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां भाईचारा, न्याय और आपकी मेहनत की जीत होगी.' सैनिकों में से एक के साथ आधा दर्जन और सैनिक थे, जिनमें से कई ने हेलमेट पहना हुआ था.

07 Dec, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
11:34 AM )
पश्चिम अफ्रीका के एक और देश में हुआ तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति से छीनी सत्ता, Live Tv पर सरकार भंग करने का किया ऐलान

रविवार को पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन के कुछ सैनिक समूहों ने तख्ता पलट का दावा किया. बता दें कि सैनिकों ने स्टेट टीवी पर आकर ऐलान किया कि राष्ट्रपति पेट्रिस तलोन को पद से हटा दिया गया है. यह सैनिक खुद को मिलिट्री कमिटी फॉर रिफाउंडेशन (CMR) कहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी ने फैसला लिया है कि तलोन अब राष्ट्रपति नहीं रहेंगे. तख्तापलट के ऐलान के तुरंत बाद टीवी और रेडियो का प्रसारण रोक दिया गया. 

राष्ट्रपति आवास के पास कैंप में गोलीबारी की आवाजें 

फ्रांस के दूतावास ने कहा कि राजधानी कोटोनू में राष्ट्रपति आवास के पास कैंप ग्वेजो में गोलीबारी की आवाजे सुनी गईं. फ्रांसीसी नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी गई है. हालांकि, राष्ट्रपति तलोन के ऑफिस ने कहा कि तलोन सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक छोटा समूह है, जिसने टीवी पर कब्जा किया है और बाकी सेना हालात पर दोबारा नियंत्रण कर रही है. बेनिन के आंतरिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री लासेन सेइदो ने दावा किया कि तख्तापलट को नाकाम कर दिया गया है. द गार्डियन डॉट एनजी ने कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल टिग्री पास्कल और सैनिकों के एक ग्रुप ने बेनिन रिपब्लिक में तख्तापलट का ऐलान किया और दावा किया कि उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति पैट्रिस तलोन को हटा दिया है.

रविवार को एक सैनिक ने बयान पढ़ा

रविवार को एक सैनिक ने बयान पढ़ा और कहा कि 'सेना बेनिन के लोगों को एक नई उम्मीद देने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां भाईचारा, न्याय और आपकी मेहनत की जीत होगी.' सैनिकों में से एक के साथ आधा दर्जन और सैनिक थे, जिनमें से कई ने हेलमेट पहना हुआ था. 

पिछले कुछ महीनों में 2 तख्तापलट हुआ 

बता दें कि मेडागास्कर और गिनी-बिसाऊ में कुछ ही महीनों में हुए दो तख्तापलट के बाद हुआ है. बेनिन की सीमा उत्तर में नाइजर और बुर्किना फासो से लगती है, जहां सेना का कब्जा है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई, जब बेनिन अप्रैल में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रहा था, जो 2016 से सत्ता में मौजूद पैट्रिस के कार्यकाल का अंत होगा. 

राष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया बयान 

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि वे सुरक्षित हैं और सेना का बड़ा हिस्सा उनके साथ है. विदेश मंत्री ओलुशेगुन अदाजी बकरी ने बताया कि विद्रोहियों ने केवल नेशनल टीवी पर कब्जा किया था, जो कुछ मिनटों के लिए बंद हो गया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि बेनिन का राजनीतिक इतिहास कई तख्तापलट और ऐसी कोशिशों से भरा रहा है.

तलोन 10 साल से सत्ता में

यह भी पढ़ें

पेट्रिस तलोन 2016 में राष्ट्रपति बने थे. 67 साल के तलोन पहले बड़े व्यापारी थे, जिन्हें कॉटन किंग कहा जाता है. वे बेनिन में विकास कार्यो के लिए सराहे जाते हैं, लेकिन विरोधी दल उन्हें सत्तावादी बताते हैं. वे 10 साल से सत्ता में हैं. संविधान के मुताबिक, उनका दूसरा और आखिरी कार्यकाल 2026 में खत्म होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें