Advertisement

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम के तीन दिन बाद लेबनान में एयर स्ट्राइक, 2 की हुई मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जन स्वास्थ्य मंत्रालय के जन स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने शनिवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि मजदल जौन गांव में एक कार पर इजरायली एयर स्ट्राइक में एक 7 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।

Author
01 Dec 2024
( Updated: 09 Dec 2025
10:03 PM )
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम के तीन दिन बाद लेबनान में एयर स्ट्राइक, 2 की हुई मौत
दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। लेबनान के आधिकारिक और सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम की घोषणा के तीन दिन बाद यह हमला हुआ।  

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जन स्वास्थ्य मंत्रालय के जन स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने शनिवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि मजदल जौन गांव में एक कार पर इजरायली एयर स्ट्राइक में एक 7 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।

इसमें कहा गया, "अल-बिसारीयेह गांव पर इजरायली हमले में एक नागरिक घायल हो गया।"

इस बीच, आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा, "रब अल थलाथिन गांव पर इजरायली हमले में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, वहीं तैबेह जल परियोजना पर तोपखाने से गोलाबारी की गई।"

लेबनानी सैन्य सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली सेना सीमावर्ती गांव काफ्र किला से लेकर दक्षिणी लेबनान के पूर्व में स्थित डेर मीमास गांव तक करीब 4 किलोमीटर तक आगे बढ़ी। बाद में यह अपने इलाकों में वापस चली गई और खुद को लिटानी नदी के पूर्वी तट से 1 किलोमीटर दूर कर लिया, जिसके उत्तर में इजरायली सेना हिजबुल्लाह को वापस जाने के लिए कह रही है।

इससे पहले इजरायल रक्षा बलों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शनिवार को इजरायली वायु सेना ने दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिणी और लेबनान के अंदरूनी इलाकों में हिजबुल्लाह के चार ठिकानों पर हमले किए।

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम लेबनान में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4 बजे (02:00 जीएमटी/सुबह 7:30 बजे भारतीय समय) लागू हो गया। इसके साथ ही करीब 13 महीनों ने जारी इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष थम गया।

हिजबुल्लाह-इजरायल युद्ध विराम काफी हद तक कायम है, हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों पक्षों द्वारा कभी-कभी उल्लंघन की खबरें आ रही हैं।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें