ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बोंडी बीच पर गोलीबारी में 10 की मौत, हमलावरों ने त्योहार मना रहे यहूदियों को बनाया निशाना, सामने आई VIDEO
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी हैं. कैंपबेल परेड के पास जमीन पर लोग पड़े हुए थे. यह घटना शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित "चानुका बाय द सी" इवेंट के दौरान हुआ.
Follow Us:
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर गोलीबारी हुई है. दो हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोली चलाई. बता दें कि रविवार का दिन होने के कारण भारी संख्या में लोग जुटे थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहूदियों की तादाद अच्छी खासी थी. ये सभी यहां पर आठ दिवसीय पवित्र पर्व हनुक्का के पहले दिन के समारोह के लिए एकत्रित हुए थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया, इनमें एक की मौत हो गई है. इस घटना पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपना दुख जताते हुए एक बयान जारी किया है. अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें एक हमलावर भी मारा गया है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
50 राउंड तक चली गोलियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी हैं. कैंपबेल परेड के पास जमीन पर लोग पड़े हुए थे. यह घटना शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित "चानुका बाय द सी" इवेंट के दौरान हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर रविवार दोपहर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो हमलवारों ने फायरिंग की. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक हमलावर भी मारा गया है. सामने आई VIDEO #Australia #bondibeach #JewishFestival pic.twitter.com/2KWKSjlJnH
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 14, 2025
काले कपड़े में थे हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 2 लोग (काले कपड़ों में) ने राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इनमें 12 से 50 तक गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं. NSW एंबुलेंस सर्विस के अनुसार 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में 10 लोगों की मौत की बात भी कही गई है. पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दी है. वहीं 2 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. स्थानीय मीडिया हाउस 'सिडनी संडे मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार एक को पुलिस ने गोली मारी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इलाके को पूरी तरह बंद किया गया
बता दें कि इस इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लोगों को शेल्टर लेने और क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई. हेलिकॉप्टर और एम्बुलेंस तैनात कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि हमलावरों में से एक आदमी को पुलिस ने गोली मार दी है, जबकि दूसरे आदमी को, जिसे दूसरा हमलावर माना जा रहा है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लोगों से उस इलाके में जाने से बचने की अपील की है और घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी है.
हमलावर से राइफल छीनने की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कई फुटेज भी सामने आए हैं. इनमें एक फुटेज में एक व्यक्ति हमलावर से पीछे से उसकी राइफल छीनने की कोशिश कर रहा है, उसने हमलावर को पीछे से दबाते हुए उसकी बंदूक छीन ली और फिर हमलावर पर ही निशाना साधा. उस व्यक्ति की बहादुरी की वजह से कई अन्य लोगों की जान बच गई. हमले वाली जगह पर लोगों की लाशें बिखरी हुई हैं.
घटनास्थल पर कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद
स्थानीय पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर हमला हुआ है. वहां पर कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अस्पताल में 16 से ज्यादा लोग भर्ती कराए गए हैं.
एक हमलावर की हुई पहचान
यहूदियों पर गोलीबारी करने वाले 2 हमलावरों में से एक की पहचान हो गई है. इनमें एक का नाम नावेद अकरम बताया जा रहा है, उसके ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी सामने आई है.
पीएम अल्बनीज ने जारी किया बयान
यह भी पढ़ें
सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी को लेकर पीएम अल्बनीज ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 'बोंडी के दृश्य चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं. पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं. मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हैं. मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) प्रीमियर से बात की है. हम एनएसडब्ल्यू पुलिस के साथ काम कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी सामने आएगी, हम आगे अपडेट देंगे. मैं आस-पास के लोगों से एनएसडब्ल्यू पुलिस की जानकारी फॉलो करने का आग्रह करता हूं.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें