Advertisement

आज ठप रहेगी UPI सर्विस, जानें कितने घंटे नहीं होंगे पेमेंट

अगर आपको 22 जुलाई की रात कोई जरूरी पेमेंट करनी है, तो कृपया उसे या तो पहले कर लें या फिर UPI Lite को एक्टिवेट करके रख लें. इससे आप बिना रुकावट अपने जरूरी भुगतान कर सकेंगे. SBI की यह तैयारी सिस्टम सुधार के लिए है, जो भविष्य में सभी ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

SBI: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और रोजाना UPI से पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. SBI ने जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2025 की आधी रात को उनकी UPI सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहेगी. यह एक प्लान्ड मेंटेनेंस (यानि पहले से तय सर्विस अपडेट) के कारण किया जा रहा है, ताकि सिस्टम को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके.

कब और कितनी देर बंद रहेगी SBI की UPI सर्विस?

बैंक ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया है कि आज की रात 12:15 बजे से लेकर 1:00 बजे तक (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) UPI सेवा पूरी तरह बंद रहेगी. इस 45 मिनट के समय में न तो आप किसी को पैसे भेज पाएंगे और न ही खुद पैसे रिसीव कर सकेंगे. इसलिए अगर आपको उस समय कोई जरूरी पेमेंट करना है, तो पहले से ही योजना बना लें.

UPI Lite सेवा रहेगी चालू: इसका करें इस्तेमाल

हालांकि मेंटेनेंस के दौरान SBI की मुख्य UPI सर्विस बंद रहेगी, लेकिन UPI Lite नाम की एक और सुविधा चालू रहेगी. SBI ने सलाह दी है कि इस दौरान ग्राहक UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं जैसे कि चाय, किराना या पेट्रोल जैसी ज़रूरतें.

UPI Lite क्या है और कैसे एक्टिवेट करें?

UPI Lite एक हल्की और तेज़ पेमेंट सुविधा है जिसे छोटे ट्रांजैक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका फायदा ये है कि ये बिना बैंक सर्वर से जुड़े हुए भी काम करता है, इसलिए मेंटेनेंस जैसे समय में भी पेमेंट मुमकिन है.

UPI Lite एक्टिवेट करने का तरीका:

1.BHIM SBI Pay ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें (अगर पहले से नहीं किया है).

2. ऐप खोलें और UPI Lite सेक्शन में जाएं.

3. यहां आपको अपने UPI Lite अकाउंट में पैसे लोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

4. एक बार जब आप कुछ राशि लोड कर देंगे, तो आपका UPI Lite चालू हो जाएगा.

5. अब आप छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन आराम से कर सकते हैं.

UPI Lite की लिमिट क्या है?

SBI की वेबसाइट के अनुसार:

1.आप एक बार में अधिकतम ₹2000 तक UPI Lite अकाउंट में डाल सकते हैं.

2. हर ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा ₹500 है.

3.एक दिन में आप कुल ₹4000 तक UPI Lite से पेमेंट कर सकते हैं.

4. किसी भी समय आपके UPI Lite अकाउंट में ₹2000 से ज्यादा बैलेंस नहीं हो सकता.

5. इन लिमिट्स को देखकर समझा जा सकता है कि यह सुविधा खासतौर पर छोटे और रोज़मर्रा के खर्चों के लिए बनाई गई है.

SBI ने मांगी माफी और दिया भरोसा

बैंक ने इस असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी मांगी है और कहा है कि मेंटेनेंस के बाद जल्द से जल्द सेवा सामान्य कर दी जाएगी. SBI की यह कोशिश है कि ग्राहकों को बेहतर और सुरक्षित डिजिटल अनुभव मिल सके.

पहले से योजना बनाएं और UPI Lite का इस्तेमाल करें

अगर आपको 22 जुलाई की रात कोई जरूरी पेमेंट करनी है, तो कृपया उसे या तो पहले कर लें या फिर UPI Lite को एक्टिवेट करके रख लें. इससे आप बिना रुकावट अपने जरूरी भुगतान कर सकेंगे. SBI की यह तैयारी सिस्टम सुधार के लिए है, जो भविष्य में सभी ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →