ब्रीफकेस लेकर घूम रहा, सेल्समैन, तानाशाह...PAK संसद में आसिम मुनीर की भयंकर बेइज्जती, सांसद ने उड़ाईं धज्जियां
अमेरिका को रिझाने की कोशिश में लगे आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ की जोड़ी की पाकिस्तान में खूब भद्द पिट रही है. पाक सीनेट में सांसद ऐमल वली खान ने शहबाज को ड्रामा देखने वाला मूकदर्शक मैनेजर वहीं मुनीर को तानाशाह, सेल्समैन करार दिया. उन्होंने साफ कहा कि ये कोई लोकतंत्र नहीं मजाक है. उन्होंने आगे कहा कि मुनीर जो ट्रंप को मिनरल दिखा रहा था वो कॉमेडी से ज्यादा कुछ नहीं है.
Follow Us:
पाकिस्तान हर दशक में अपने आका की तलाश करता है. कभी इस खेमे में तो कभी दूसरे खेमे में डोलता फिरता है. शीत युद्ध के वक्त अमेरिका, चीन और अब फिर से अमेरिकी गोद में जा बैठा है. ये खेल कितने दिन चलेगा वो तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा लेकिन फिलहाल तो वो ट्रंप प्रशासन को रिझाने में सफल हो रहा है. खैर पाक, ट्रंप और अमेरिकियों को तो मूर्ख बना सकता है लेकिन पाकिस्तान के कुछ सांसद इस बार थोड़े समझदार निकले. भरी सभा यानी कि सीनेट में आसिम मुनीर की एक पाकिस्तान के ही सीनेटर ने पोल खोल कर रख दी है और उसे तानाशाह घोषित कर दिया है.
जब डोनाल्ड ट्रंप, पाक पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर एक-दूसरे की शान में कसीदे पढ़ रहे थे तभी पाक सीनेट में बवाल मचा हुआ था. मुनीर ने ट्रंप को सम्मोहित करने के लिए जो रेअर अर्थ मिनरल्स का प्रतिरूप दिखाया अब उसकी खिल्ली उड़ रही है. सीनटेर ऐमल वली खान ने मुनीर को सीधे तौर पर सेल्स मैन, तानाशाह, इतिहास का भद्दा मजाक तक कह दिया है. कुल मिलाकर सरेआम बेइज्जती कर दी है. ऐसा मजाक उड़ाया है कि ये वीडियो पाकिस्तान में भी खूब शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तानी सांसद ऐमल ने पूछा है कि दुनिया में ऐसा कहां होता है कि कोई आर्मी चीफ ऐसे मिनरल्स लेकर घूमता फिरता है.
किस हैसियत से, रेअर अर्थ मिनरल लेकर जा रहा, कहा भद्दा मजाक है... दुनिया में कौन सा आर्मी चीफ ऐसे जाएगा...व्हाट ए जोक, वो मजाक था, ये डिक्टेटरशिप है. सीनटेर Aimal Wali Khan कितने दिन अब इतनो बोल पाएगा पता नहीं. पीछे बैठे लोग हंस भी नहीं पा रहे, डर साफ देख सकते हैं. pic.twitter.com/JR9EJHO4uA
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) October 2, 2025
'किस हैसियत से अमेरिका घूम रहा है मुनीर?'
पाकिस्तानी सांसद ने इस दौरान संसद में खड़े होकर सवाल किया कि आखिर किस हैसियत से मुनीर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ घूम रहा है. दुनिया में ऐसा कहां होता है? मुनीर ने किस आधार पर ट्रंप को दुर्लभ खनिज गिफ्ट किया. इसका हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए खान ने कहा कि ये बड़े स्तर का मजाक है, भद्दा मजाक है.
पाकिस्तानी सीनेटर ऐमल वली खान ने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ये जनादेश का मजाक है, लोकतंत्र पर प्रहार है. उन्होंने आगे कहा कि वो एक दुकानदार या सेल्समैन की भांति कस्टमर यानी कि ट्रंप को अपनी दुकान के सामान दिखा रहा था. उन्होंने कहा, "यह क्या मज़ाक है." जानकारी के मुताबिक ऐमल खान ने पूरे मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद के संयुक्त सत्र की मांग की है.
क्यों मचा है मुनीर की एक फोटो को लेकर बवाल?
आपको बता दें कि बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक से इतर ट्रंप की आसिम मुनीर और ट्रंप से मुलाकात हुई थी. इसमें मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ब्रीफकेस में पत्थर के कुछ रंगीन टुकड़े दिखा रहे थे. दावा ये किया जा रहा है कि ये टुकड़े पाकिस्तान में मिले रेअर अर्थ मिनरल के थे. हाल में ही अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इसकी माइनिंग और ट्रेड को लेकर एक समझौता हुआ था. ये उस वक्त हुआ जब चीन ने टैरिफ वॉर के बीच रेअर मिनरल्स की अमेरिका के लिए सप्लाई पर बैन लगा दिया था. सारा बवाल इसी मीटिंग से सामने आई तस्वीर के बाद शुरू हुआ.
'शहबाज शरीब देखता रहा अपने सेल्समैन का ड्रामा'
यह भी पढ़ें
ऐमल वली खान ने इस दौरान चुन-चुनकर शहबाज-मुनीर की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने कहा कि ''आसिम मुनीर ट्रंप से मुलाकात के दौरान एक सेल्समैन की तरह नजर आ रहा था, जो बेसब्री से बाहर खड़े कस्टमर को अपना सामान बेचना चाहता हो. इतना ही नहीं शहबाज शरीफ को एक मूकदर्शक मैनेजर बताते हुए वली खान ने कहा कि जब मुनीर ट्रंप को अपनी चीज बेचने की कोशिश कर रहा था तब वह पूरा ड्रामा देख रहा था. पाकिस्तानी सांसद ने आगे सवाल उठाया कि ''मुनीर खूब विदेश दौरा कर रहा है और कूटनीतिक बैठकों को अटेंड कर रहे हैं. यह पाकिस्तान और उसके संविधान के नाम पर मजाक है. ये कोई लोकतंत्र नहीं है. पाकिस्तान में तानाशाही है और यह संसद की अवमानना है.''
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें