UPI Payment: अब मोबाइल की नहीं जरूरत, कार और वॉच से भी होगा UPI ट्रांजैक्शन
यूपीआई ने पहले ही भारत को डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनियाभर में एक पहचान दिलाई है. अब यह नया IoT आधारित सिस्टम भारत को अगली डिजिटल क्रांति की ओर ले जा सकता है. इससे पेमेंट करना इतना आसान हो जाएगा कि आप शायद मोबाइल भी इस्तेमाल न करें। बस आपका डिवाइस आपके लिए काम कर देगा .

Follow Us:
UPI Payment: अब पेमेंट करना सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रहेगा. जिस तरह यूपीआई (UPI) ने देश में भुगतान की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया है, उसी तरह अब एक और क्रांतिकारी बदलाव की तैयारी हो रही है. अब आपको न तो बटुए में कैश लेकर चलने की जरूरत पड़ेगी और न ही छुट्टे के लिए दुकानदार से बहस करने की. स्मार्टफोन से स्कैन कर पेमेंट करना जितना आसान हो गया है, आने वाले समय में ये सुविधा और भी स्मार्ट बनने वाली है. अब आप केवल मोबाइल से ही नहीं, बल्कि आपकी कार, स्मार्टवॉच, टीवी और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ से भी पेमेंट कर सकेंगे.
IoT आधारित पेमेंट सिस्टम: हर डिवाइस बनेगा स्मार्ट पेयर
इस नई व्यवस्था को तैयार कर रहा है नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)। NPCI एक IoT (Internet of Things) आधारित सिस्टम पर काम कर रहा है जो डिवाइसेज को खुद से पेमेंट करने में सक्षम बनाएगा. यह सिस्टम ओटीपी आधारित सुरक्षा (OTP-Based Security) पर काम करेगा ताकि पेमेंट पूरी तरह सुरक्षित हो. आपकी कार खुद ही पार्किंग फीस चुका दे, फ्रिज खुद ही बिजली रिचार्ज कर ले या स्मार्टवॉच से Netflix का सब्सक्रिप्शन अपने आप रिन्यू हो जाए ये सब अब बहुत दूर की बात नहीं रह जाएगी.
हर डिवाइस को मिलेगा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA)
इस तकनीक के तहत हर स्मार्ट डिवाइस को एक Virtual Payment Address (VPA) दिया जाएगा, जो आपके मेन यूपीआई अकाउंट से जुड़ा होगा. इसका मतलब यह है कि यह VPA उसी तरह काम करेगा जैसे आपकी यूपीआई आईडी। लेकिन इसका उपयोग आपकी ओर से आपका स्मार्ट डिवाइस करेगा.
डिवाइसेज़ को आपसे एक्सेस देने के बाद वे खुद से ऑटोमैटिक पेमेंट कर पाएंगे.यूज़र्स चाहें तो इस पेमेंट को पूरी तरह से ऑटोपे मोड में डाल सकते हैं या फिर ओटीपी सिक्योरिटी ऑन करके हर पेमेंट पर कंट्रोल भी रख सकते हैं.
डेलिगेटेड पेमेंट और ऑटोपे की सुविधा
इस नए फीचर में डेलिगेटेड पेमेंट्स और ऑटोपे जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. यानी आप एक बार सेटिंग कर दें, तो डिवाइस को जब जरूरत हो, वह पेमेंट कर सकेगा। जैसे कि आपके टीवी का बिल हर महीने तय तारीख को कट जाए, या आपकी फिटनेस वॉच जिम की मेंबरशिप रिन्यू कर दे.इस सुविधा से न केवल आपकी समय की बचत होगी, बल्कि बिल पेमेंट में देरी या भूल जैसी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी.
लॉन्च की तैयारी: 2025 ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हो सकता है ऐलान
अगर सबकुछ योजना के अनुसार चलता है, तो NPCI 2025 में होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में इस नई सुविधा की आधिकारिक लॉन्चिंग कर सकता है. हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी मंजूरियां और तकनीकी अनुमोदन अभी बाकी हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो सकती है.
भविष्य की पेमेंट दुनिया और भी स्मार्ट होने वाली है
यह भी पढ़ें
यूपीआई ने पहले ही भारत को डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनियाभर में एक पहचान दिलाई है. अब यह नया IoT आधारित सिस्टम भारत को अगली डिजिटल क्रांति की ओर ले जा सकता है. इससे पेमेंट करना इतना आसान हो जाएगा कि आप शायद मोबाइल भी इस्तेमाल न करें. बस आपका डिवाइस आपके लिए काम कर देगा .