Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर अपडेट, जानें कब तक आएगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जानिए अगली किस्त किसानों को कब मिलेगी?

17 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:06 AM )
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर अपडेट, जानें कब तक आएगी

देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में कृषि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में करोड़ों लोगों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत ही कृषि है। आजादी के बाद से किसानों की आय और उनकी स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर कई शानदार योजनाओं की शुरुआत की है। 


इन्हीं में से एक है साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए क बेहद ही शानदार योजना, जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस वित्तीय सहायता को एक साल में तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। प्रत्येक किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। 


कब तक आ सकती है 20वीं किस्त?

2019 में जारी की गई इस योजना की अब तक 19 किस्त किसानों के खाते आ चुकी हैं। देशभर में करोड़ों किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार हैं। वह जानना चाहते हैं कि सरकार कब तक 20वीं किस्त के पैसे उनके खाते में भेज सकती है? हालाँकि सरकार ने तो अबतक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि PM Kisan Samman Nidhi Yojna की 20वीं किस्त अगले जून महीने में जारी की जा सकती है। सरकार की तरफ़ से अभी कोई Official एलान नहीं किया गया है। 


किन किसानों को मिलेगा फ़ायदा?

यह भी पढ़ें

कई किसान ऐसे है जो इस स्कीम का ग़लत तरीक़े से फ़ायदा उठा रहे थे, इस वजह से सरकार ने योजना में E-KYC और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. वो किसान जिन्होंने E-KYC और भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाया है, उनके खातों में 20वीं किस्त नहीं जाएगी। इतना ही नहीं योजना में पंजीकरण के दौरान अगर किसी किसान ने ग़लत जानकारी दी है तो उन्होंने भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने योजना में इन दोनों कार्यों यानी की E-KYC और भूलेखों का सत्यापन को करवा लिया है, उन्हें अगली किस्त का लाभ मिलेगा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें