UIDAI लेकर आ रहा नया Aadhaar App, मिलेगा यूनिक फीचर, जानिए मोबाइल नंबर बदलने का प्रोसेस
यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लेकर आ रहा न्यू आधार ऐप (Aadhaar App), इसकी डेमो टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.
Follow Us:
UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने न्यू आधार ऐप के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि नए ऐप पर डेमो टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ऐप के अंदर यूजर्स को नए फीचर मिलेंगे. नया आधार ऐप आने के बाद आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर नहीं घूमना होगा.
आ रहा आधार ऐप, टेस्टिंग पूरी, जल्द होगा लॉन्च
आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अपने नए और उन्नत आधार ऐप के लॉन्च की तैयारी में है. UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में इस ऐप की प्रगति और उसमें शामिल होने वाले नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह नया ऐप दो से तीन महीनों के भीतर सार्वजनिक हो जाएगा और पहले ही इसकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है.
इस नए ऐप की सबसे खास बात यह है कि आधार कार्ड की जानकारी डिजिटल रूप में साझा की जा सकेगी, और वह भी कार्ड धारक की अनुमति के साथ. इससे पहले जहां आधार की जानकारी साझा करने के लिए कागज पर फोटोकॉपी ले जाना पड़ता था, अब यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सरल हो जाएगी. यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को पहचान साझा करने में अधिक सुविधा और सुरक्षा प्रदान करेगी.
ऐप से नहीं कर पाएंगे मोबाइल नंबर अपडेट
मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया भी ऐप के माध्यम से पूरी तरह आसान नहीं होगी. भुवनेश्वर कुमार ने स्पष्ट किया कि आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करना अनिवार्य होगा, क्योंकि यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है. इस कड़ी सुरक्षा के जरिए UIDAI डेटा की सुरक्षा और सही उपयोग सुनिश्चित करना चाहता है.
यह भी पढ़ें
फर्जी आधार कार्ड की पहचान को लेकर भी नया ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए मददगार साबित होगा. प्रत्येक आधार कार्ड पर लगे QR कोड को स्कैन करके आप कार्ड की प्रामाणिकता को तुरंत सत्यापित कर सकते हैं, जिससे नकली कार्डों का पता लगाना बेहद आसान हो जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें