Advertisement

छठ-दिवाली पर ट्रेन सफर में नहीं होगी परेशानी, जानें नई दिल्ली स्टेशन पर क्या-क्या है इंतजाम

Railway Rules: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बना यह नया यात्री सुविधा केंद्र न केवल एक ढांचा है, बल्कि यह भारतीय रेलवे के बदलते चेहरे की एक झलक है. यहां अब सिर्फ ट्रेन पकड़ने की दौड़ नहीं होगी, बल्कि आराम, सुरक्षा और सुविधा के साथ यात्रियों का स्वागत किया जाएगा.

छठ-दिवाली पर ट्रेन सफर में नहीं होगी परेशानी, जानें नई दिल्ली स्टेशन पर क्या-क्या है इंतजाम
Source: Pexels

Railway Rules: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए सफर से पहले आराम करने और टिकट खरीदने के लिए एक नया, शानदार और पूरी तरह से सुसज्जित 'यात्री सुविधा केंद्र' (होल्डिंग एरिया) तैयार किया गया है. यह कदम खास तौर पर दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए उठाया गया है. यह सुविधा अजमेरी गेट साइड पर बनाई गई है और इसमें अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को सारी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी ताकि वे अपनी ट्रेन का इंतजार आराम से कर सकें.

भगदड़ की घटना के बाद आया सुधार का बड़ा कदम

फरवरी 2025 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें भगदड़ मचने से 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. यह घटना उस वक्त हुई जब लोग ‘प्रयागराज एक्सप्रेस’ और ‘प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए और ट्रेन छूटने के डर से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद रेलवे मंत्रालय ने देश के 5 बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया, ताकि यात्रियों को लाइन में लगने या इंतजार के दौरान अराजकता से बचाया जा सके.

7,000 यात्रियों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और नॉर्दर्न रेलवे के जीएम अशोक वर्मा ने इस नई सुविधा का निरीक्षण किया. यह होल्डिंग एरिया लगभग 7,000 यात्रियों को एक साथ समायोजित कर सकता है, जिससे त्योहारों के समय भीड़ का दबाव स्टेशन पर कम होगा.दिल्ली मंडल के अध्यक्ष पुष्पेश रमण त्रिपाठी की अगुवाई में इस क्षेत्र को तीन हिस्सों में बांटा गया है:

  • टिकटिंग एरिया
  • प्री-टिकटिंग एरिया
  • पोस्ट-टिकटिंग एरिया

सुविधाएं जो सफर को बनाएंगी आरामदायक

यह होल्डिंग एरिया आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है. आइए जानें क्या-क्या खास है इसमें:

  • 22 टिकट काउंटर और 25 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM)
  • 200 यात्रियों के बैठने की सुविधा, ताकि कोई थके नहीं
  • 18 हाई-वॉल्यूम लो-स्पीड (HVLS) पंखे - गर्मी और उमस से राहत के लिए
  • 150 पुरुष और 150 महिला टॉयलेट्स वाला 652 वर्गमीटर का शौचालय ब्लॉक
  • RO वाटर, ताकि पीने का पानी साफ और सेहतमंद मिले
  • 24 स्पीकर वाला सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम - हर जरूरी जानकारी समय पर
  • 3 एलईडी डिस्प्ले, जो ट्रेन की स्थिति और समय दिखाएंगे
  • 18 सीसीटीवी कैमरे, 5 मेटल डिटेक्टर गेट, और 5 लगेज स्कैनर - सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
  • 7 अग्निशमन इकाइयाँ - आग लगने जैसी स्थिति में तुरंत नियंत्रण
  • फुट ओवर ब्रिज (FOB-1) का विस्तार - जिससे यात्री आसानी से मेट्रो स्टेशन तक जा सकें

रेल मंत्री ने क्या कहा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सुविधा केंद्र का वीडियो साझा करते हुए कहा:

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मूवमेंट को व्यवस्थित करने के लिए यह एक शानदार प्रयास है. बहुत बड़ा एरिया बनाया गया है जिसमें हर सुविधा मौजूद है. जिन यात्रियों के पास पहले से टिकट है, वे सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं, और जिनके पास नहीं है वे यहां आकर आराम से टिकट खरीद सकते हैं. इससे अचानक भीड़ इकट्ठा होने से रोका जा सकेगा. दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी.”

 

क्यों खास है ये सुविधा?

यह भी पढ़ें

  • त्योहारों में घर जाने वालों को अराजकता से छुटकारा
  • अनारक्षित टिकट वालों को भी सम्मान और सुविधा
  • बेहतर भीड़ प्रबंधन, जिससे स्टेशन पर भगदड़ जैसी घटनाएं न हों


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बना यह नया यात्री सुविधा केंद्र न केवल एक ढांचा है, बल्कि यह भारतीय रेलवे के बदलते चेहरे की एक झलक है. यहां अब सिर्फ ट्रेन पकड़ने की दौड़ नहीं होगी, बल्कि आराम, सुरक्षा और सुविधा के साथ यात्रियों का स्वागत किया जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें