दिल्ली NCR में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, सिर्फ 7.5 लाख में एयरपोर्ट के पास मिलेगा प्लॉट, जानें पूरी डिटेल
महंगाई के इस दौर में एक सस्ते घर का सपना देखना आसान नहीं होता. ऐसे में YEIDA की ये स्कीम आपके लिए कम दाम में प्लॉट लेने का सपना पूरा कर सकती है.

महंगाई के इस दौर में हर चीज महंगी होती जा रही है. घर का किराया हो, राशन हो या फिर दवाई, हर चीज पर पहले की तुलना में ज्यादा महंगी होती जा रही है. ऐसे में शहर में, एयरपोर्ट के पास अपना मकान हो ये किसी सपने से कम नहीं है. आर्थिक परेशानी और मंदी के कारण जैसे कि घर खरीदना गुनाह हो गया हो. लेकिन अब आपकी ये ख़्वाहिश पूरी हो सकती है.
जी हां! सस्ते घर का सपना पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) एक नई हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है, जिसमें आर्थिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को सस्ते में प्लॉट मुहैया कराए जाएंगे. ये योजना उन लोगों के लिए है जिनकी सालाना कमाई 3 लाख रुपये तक है; जैसे कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर या दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग. इसका मकसद है कि ऐसे लोगों को अपना खुद का सपना वाला घर बनाने में मदद मिल सके.
जेवर के सेक्टर 18 और 20 में दिए जाएंगे प्लॉट
ये योजना 18 जून के बाद YEIDA बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद शुरू की जाएगी. इसके तहत जेवर के सेक्टर 18 और 20 में 3,000 से ज़्यादा प्लॉट दिए जाएंगे, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल पास हैं. हर प्लॉट का साइज 30 वर्ग मीटर होगा. इस स्कीम का मकसद है कम आमदनी वाले, निम्न मध्यम वर्गीय लोगों को अपना खुद का घर बनाने का मौका देना, ताकि वो भी अपने सपनों का आशियाना बना सकें.
जेवर तेजी से बन रहा इंडस्ट्रियल और दूसरे प्रोजेक्ट्स का हब
YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि ये इलाका बहुत तेज़ी से इंडस्ट्रियल और दूसरे प्रोजेक्ट्स का हब बनता जा रहा है. कई देसी और विदेशी कंपनियां यहां पर अपनी इंडस्ट्रीज़ लगा रही हैं. इन इंडस्ट्रीज़ में काम करने वाले मजदूरों और दिहाड़ी कर्मचारियों के लिए रहने की ज़रूरत बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये स्कीम लाई जा रही है, ताकि उन्हें सस्ते दरों पर प्लॉट दिए जा सकें और वे अपना खुद का घर बना सकें.
कितनी होगी इन प्लॉट्स की कीमत?
30 वर्ग मीटर के एक प्लॉट की कीमत 7.5 लाख रुपये तय की गई है. जिन्हें यह प्लॉट मिलेगा, उन्हें यह रकम सात साल में आसान किश्तों में चुकाने की सुविधा दी जाएगी.
किसके लिए कितना प्लॉट रिजर्व होगा?
29% YEIDA के प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए.
5% रिटायर्ड डिफेंस कर्मियों के लिए.
और 5% YEIDA के अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे.
YEIDA का लक्ष्य है कि इस स्कीम के जरिए कम से कम 8,000 प्लॉट लोगों को दिए जाएं. खासतौर पर नोएडा एयरपोर्ट के पास काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स, फैक्ट्री वर्कर्स और घरेलू कामगारों को इससे अपना घर बनाने का मौका मिलेगा. आगे की योजना ये भी है कि अगर जरूरत पड़ी तो और प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके.
लकी ड्रा के जरिए होगा आवंटन
सभी प्लॉट्स का आवंटन लकी ड्रॉ के ज़रिए किया जाएगा. ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए आवेदकों को कुल लागत का 10% रकम पहले से जमा करनी होगी. इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान YEIDA की बोर्ड मीटिंग के बाद किया जाएगा.