देशभक्ति के नाम पर आए लिंक से रहें दूर, एक क्लिक कर सकता है बड़ा नुकसान
15 अगस्त के दिन देश के लिए गर्व महसूस करना लाजमी है, लेकिन इस दिन आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है. इसलिए ज़रूरी है कि जब आप इस दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई भेजें, तो सतर्क रहें. अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी के झांसे में न आएं और कोई भी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी किसी को न दें.

Follow Us:
August 15 अगस्त हमारे देश का सबसे अहम राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी, इसलिए हर भारतीय के लिए यह दिन गर्व और उत्सव का प्रतीक होता है. लोग इस खास दिन को अपने तरीके से मनाते हैं कोई सोशल मीडिया पर देशभक्ति गीत पोस्ट करता है, तो कोई स्टेटस लगाकर अपने जज़्बात जताता है. लेकिन इसी खुशी के माहौल में कई बार हम एक बड़ी गलती कर बैठते हैं हम लापरवाह हो जाते हैं. क्योंकि जहां आम लोग आज़ादी की खुशी मना रहे होते हैं, वहीं साइबर ठग इस दिन का फायदा उठाने की ताक में होते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि हम न सिर्फ इस दिन को खुशी से मनाएं, बल्कि सजग रहकर खुद को और अपने डिजिटल खातों को सुरक्षित भी रखें.
ठगी से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर हजारों लोग सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप, और SMS के जरिए बधाई संदेश भेजते और प्राप्त करते हैं. यही एक मौका होता है जब साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं। वे फर्जी संदेशों के जरिए लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. कई बार ये संदेश किसी आकर्षक ऑफर, स्वतंत्रता दिवस गिफ्ट या फ्री रिचार्ज जैसे झूठे वादों के साथ आते हैं और उनमें एक लिंक दिया जाता है. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, वह आपको फिशिंग वेबसाइट पर ले जाता है जहां आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है.
सिर्फ लिंक ही नहीं, कई बार ठग अनजान नंबरों से कॉल करके खुद को कूरियर एजेंट, बैंक अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बताकर OTP, कार्ड नंबर या अकाउंट की जानकारी मांगते हैं. आपको ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए जब तक आप पूरी तरह से आश्वस्त न हों कि वह सही स्रोत से आया है. याद रखें, कोई भी असली संस्था आपसे फोन पर बैंकिंग डिटेल्स नहीं मांगती.
गलती हो जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये कदम
अगर कभी आपसे गलती से किसी लिंक पर क्लिक हो गया है या आपने अनजाने में अपनी बैंकिंग जानकारी साझा कर दी है और आपको लगता है कि आपके साथ फ्रॉड हो गया है, तो घबराएं नहीं. सबसे पहले अपने बैंक या कार्ड कंपनी को फोन करके ट्रांजैक्शन को तुरंत ब्लॉक करवाएं. इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें. यह हेल्पलाइन 24x7 उपलब्ध है और आपके केस को तुरंत ट्रैक कर सकती है.
साथ ही, आप अपने नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. जितनी जल्दी आप रिपोर्ट करेंगे, फ्रॉड से हुए नुकसान की भरपाई की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी.इसके अलावा, अपने ईमेल और मोबाइल का पासवर्ड तुरंत बदलें. अपने बैंक अकाउंट पर नज़र रखें और अगर कोई संदिग्ध लेनदेन दिखे, तो तुरंत बैंक को फिर से सूचित करें। अगर समय रहते सही कदम उठाए जाएं, तो फ्रॉड से होने वाला नुकसान काफी हद तक रोका जा सकता है.
आज़ादी का जश्न मनाएं, लेकिन समझदारी से
यह भी पढ़ें
15 अगस्त के दिन देश के लिए गर्व महसूस करना लाजमी है, लेकिन इस दिन आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है. इसलिए ज़रूरी है कि जब आप इस दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई भेजें, तो सतर्क रहें. अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी के झांसे में न आएं और कोई भी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी किसी को न दें.