राजस्थान को रेलवे का डबल गिफ्ट, सिर्फ 6 घंटे में दिल्ली! जानें किराया, रूट और टाइमिंग की पूरी जानकारी
रेलवे की यह नई सौगात पश्चिमी राजस्थान के लिए वाकई में एक बड़ा बदलाव लेकर आ रही है.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने जिस तरह सफर को आरामदायक और तेज बनाया है, उससे अब जोधपुर और बीकानेर के लोग भी सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे. आने वाले समय में रेलवे के ये कदम राजस्थान को और भी मजबूती से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मदद करेंगे.
Follow Us:
Vande Bharat Express Train: राजस्थान के लोगों के लिए रेलवे ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है. अब बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. इसका मतलब है कि पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों को अब तेज, आरामदायक और मॉडर्न सफर का नया विकल्प मिलने वाला है. रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल तैयार कर लिया है और उम्मीद है कि ये ट्रेनें सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी.
राजस्थान में अब कुल 6 वंदे भारत एक्सप्रेस
फिलहाल राजस्थान में चार वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, अजमेर से चंडीगढ़, उदयपुर से आगरा कैंट, उदयपुर से जयपुर और जोधपुर से साबरमती. अब जोधपुर-दिल्ली कैंट और बीकानेर-दिल्ली कैंट के रूप में दो नई ट्रेनों को जोड़ा जा रहा है. यह वाकई में पश्चिमी राजस्थान के लिए ‘डबल तोहफा’ है. इससे ना सिर्फ सफर में समय बचेगा, बल्कि लोगों को राजधानी दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी.
बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत का टाइम टेबल और रूट
बीकानेर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 11:50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. यानी 447 किलोमीटर का सफर सिर्फ 6 घंटे 5 मिनट में पूरा हो जाएगा. वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम 4:45 बजे चलेगी और रात 11:00 बजे बीकानेर लौटेगी. रास्ते में यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू और रेवाड़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. अब तक इस रूट पर 8–9 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह सफर कम समय में, बिना थकान के हो सकेगा.
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत का टाइम टेबल और स्टॉपेज
जोधपुर से चलने वाली वंदे भारत सुबह 5:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यानी 605 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय होगी। वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम 3:10 बजे रवाना होकर रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
इस रूट पर ट्रेन डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम जैसे अहम स्टेशनों पर रुकेगी. इस तरह से जोधपुर और आसपास के शहरों से दिल्ली का कनेक्शन पहले से और बेहतर हो जाएगा.
वंदे भारत की खूबियां, सफर होगा बेहद आरामदायक
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे सफर तेज और झटका-रहित होगा. यात्रियों के लिए आरामदायक एसी कोच, सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी अलार्म, और फायर सेफ्टी सिस्टम जैसे इंतजाम होंगे. इसके अलावा दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष शौचालय और सुविधाएं होंगी, जिससे हर कोई बिना परेशानी के यात्रा कर सकेगा.
क्या होगा फायदा यात्रियों को?
इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पश्चिमी राजस्थान से दिल्ली पहुंचना आसान, तेज और आरामदायक हो जाएगा. जहां पहले सफर लंबा और थकाऊ होता था, अब लोग कुछ ही घंटों में आराम से दिल्ली पहुंच सकेंगे. इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और उद्योगों को भी नई रफ्तार मिलेगी.
राजस्थान की रेल यात्रा अब और भी शानदार
रेलवे की यह नई सौगात पश्चिमी राजस्थान के लिए वाकई में एक बड़ा बदलाव लेकर आ रही है.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने जिस तरह सफर को आरामदायक और तेज बनाया है, उससे अब जोधपुर और बीकानेर के लोग भी सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे. आने वाले समय में रेलवे के ये कदम राजस्थान को और भी मजबूती से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मदद करेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement