Railway Rules: सेकेंड क्लास यात्रियों के लिए लगेज लिमिट तय, जानिए क्या है नियम
अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि रेलवे के सामान संबंधी नियमों को समझें और मानें. इससे आपका सफर आरामदायक रहेगा और बिना किसी रोकटोक या जुर्माने के आप मंज़िल तक पहुंच पाएंगे. नियमों की जानकारी आपको परेशानी से बचा सकती है, और सफर को बेहतर बना सकती है.
Follow Us:
Train Luggage Limit: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. रेलवे उनकी सुविधा के लिए हजारों ट्रेनें चलाता है. लेकिन ट्रेन में सफर करने के दौरान कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना हर यात्री के लिए जरूरी होता है. इन्हीं में से एक नियम है - सामान से जुड़ा नियम. बहुत से लोग ये मान लेते हैं कि ट्रेन में जितना चाहे उतना सामान लेकर जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. रेलवे की ओर से हर क्लास के हिसाब से लगेज की लिमिट तय की गई है. अगर आप इस लिमिट से ज्यादा सामान लेकर चलते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. खासतौर पर जब आप सेकेंड क्लास में सफर कर रहे हों…..
सेकेंड क्लास में कितने किलो सामान ले जा सकते हैं?
अगर आप ट्रेन के सेकेंड क्लास में सफर कर रहे हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है कि आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अधिकतम 35 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि 35 किलो तक का सामान बिल्कुल फ्री में ले जाने की अनुमति है. लेकिन अगर आपका सामान 35 किलो से ज्यादा है और 70 किलो तक पहुँच गया है, तो फिर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
अब अगर आपका सामान 70 किलो से भी ज्यादा हो गया है, तो उसे आप सीधे अपने साथ नहीं ले जा सकते. आपको ऐसा सामान रेलवे के रिज़र्व लगेज वैन में भेजना पड़ेगा, वो भी पहले से बुकिंग करवा कर. इसलिए सफर पर निकलने से पहले अपना सामान तौल लेना सबसे समझदारी भरा कदम होगा. आमतौर पर कोई सामान का वजन नहीं चेक करता, लेकिन अगर टीटीई को शक हुआ या आपका बैग ज्यादा बड़ा लगा, तो वह पूछताछ कर सकता है और आपको परेशानी हो सकती है.
ज्यादा सामान हुआ तो क्या होगा?
अगर आपने 35 किलो से ज्यादा सामान बिना बुकिंग के लेकर चलने की कोशिश की और TTE ने आपको पकड़ लिया, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर आपका सामान 35 से 45 किलो के बीच है तो सिर्फ थोड़ा सा चार्ज देना होगा. लेकिन अगर 45 किलो से ज्यादा सामान है, तो स्थिति गंभीर हो सकती है.
रेलवे के नियमों के अनुसार, ऐसे मामलों में जुर्माना उस सामान की बुकिंग फीस का 6 गुना तक हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर बुकिंग चार्ज 100 रुपये होता, तो बिना बुकिंग पकड़े जाने पर आपको 600 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. कई बार टीटीई मौके पर ही जुर्माना वसूल लेता है, जिससे सफर का सारा मज़ा किरकिरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें
क्या करें ताकि परेशानी न हो?
1. सफर से पहले अपने सामान का वजन जरूर चेक करें.
2. अगर आपको लग रहा है कि सामान ज्यादा है, तो पहले से बुकिंग करा लें.
3. 35 किलो से कम है तो निश्चिंत रहें, कोई चार्ज नहीं लगेगा.
4. अगर 35 से ऊपर है तो सावधानी बरतें और बुकिंग कराना बेहतर होगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें