Advertisement

PPF Rules: पीपीएफ अकाउंट में बदल गए नियम, खाता धारकों पर पड़ेगा जबरदस्त असर

PPF Rules: इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है। वहीं 15 सालों में आपका पीपीएफ खाता Mature भी हो जाता है। अगर आपको भी पीपीएफ में खाता खुलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

06 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
03:22 PM )
PPF Rules: पीपीएफ अकाउंट में बदल गए नियम, खाता धारकों पर पड़ेगा जबरदस्त असर
Google

PPF Rules: बहुत से लोग अपने फ्यूचर के लिए अभी से पैसे जोड़ने शुरू कर देते है। सरकार ने भी इन लोगो के लिए बहुत सी योजना /स्कीम चलाती है।वही इनमे बहुत से लोग पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में भी निवेश करते है। ये स्कीम एक लंबी अवधि वाली योजना है। साथ ही इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है।  वहीं 15 सालों में आपका पीपीएफ खाता Mature भी हो जाता है। अगर आपको भी पीपीएफ में खाता खुलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वही कुछ दिनों में इस स्कीम के नियमों में सरकार बदलाव करने जा रही है। आइए जानते है पीपीएफ के किन नियमों में होने वाले है बदलाव और इससे खाता धारकों पर क्या पड़ने वाला है असर ..

नाबालिग को इतने सालों बाद मिलेगा इंटरेस्ट (PPF Rules)

सरकार ने पीपीएफ के नियमों में बदलाव करते करते हुए फैसला लिया है की अब नाबलिग के नाम पर खोले गए पीपीएफ अकाउंट में जमा किए गए पैसे पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के बराबर इंटरेस्ट मिलेगा। जब तक नाबालिक की उम्र 18 साल नहीं हो जाती है। तब तक खाते पर पीपीएफ का इंटेरस्ट नहीं रेट लागू नहीं होगा।  इसके साथ ही पीपीएफ खाते की मचुरिटी डेट नाबालिग के बालिक होने की तारीख के बाद से शुरू होगी।

बिना रेजीडेन्सी डिटेल्स एनआरआई अकाउंट में जीरो इंटेरस्ट (PPF Rules)

पीपीएफ के बदले गए नियमों के तहत एनआरआई के पीपीएफ अकाउंट के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।  फिलहाल किसी एनआरआई को पीपीएफ खाते के लिए अपनी रेजीडेन्सी डिटेल्स नहीं देनी होती है। वही इसके उन्हें पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट जितना ही इंटेरस्ट दिया जाता है।लेकिन इसमें बदलाव हो जाएगा 1 अक्टूबर 2024 के बाद से ऐसे खातों में इंटेरस्ट रेट जीरो हो जाएगा।इसलिए किसी एनआरआई का पीपीएफ खाता है। तो वह पहले इस नियम के बारे में सभी जानकारी कर लें ,और सभी जरुरी कार्यवाही कम्पलीट कर लें। 

मात्र 1 ही पीपीएफ खाते में मिलेगा ब्याज (PPF Rules)

अगर किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पीपीएफ खाते चालू है। तो उसे सिर्फ प्राइमरी अकाउंट में ही पीपीएफ का इंटेरस्ट दिया जायेगा। वह भी एक तय लिमिट के अंदर जमा किये पैसे पर भी इंटेरस्ट दिया जाएगा। उससे ज्यादा पैसे जीरो इंटेरस्ट पर वापस लार दिया जाएगा।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें