Advertisement

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, इसी महीनें आने वाला है क़िस्त का पैसा

पीएम किसानों योजना के जरिए किसानों के खाते में हर साल 6 हजार की राशि दी जाती है। ये राशि किसानों के खाते में 2-2 हजार की तीन किस्तों में पहुँचती है।

03 Jun, 2024
( Updated: 03 Jun, 2024
09:03 AM )
PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, इसी महीनें आने वाला है क़िस्त का पैसा

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करोड़ो किसानों के लिए आने वाली है खुशखबरी। सुचना ये है की चुनावी नतीजे आने के बाद ही किसानों के खाते में 17 वी क़िस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।पीएम किसानों योजना के जरिए किसानों के खाते में हर साल 6 हजार की राशि दी जाती है।  ये राशि किसानों के खाते में 2-2 हजार की तीन किस्तों  में पहुँचती है। हर महीने किसानों के खाते में समय से पहुंच जाती है लेकिन इस बार चुनाव की वजह से क़िस्त आने में देरी हो रही है। आइए जानते है कब आने वाली है किसानों के खाते में क़िस्त 

पीएम किसान योजना की क़िस्त कब तक आ सकती है (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना की क़िस्त की बात करे तो इसी महीने यानी जून में ही आ सकती है। किसानों का E -KYC के साथ आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवानां भी है जरुरी है।किसानों के बैंक का खाता भारतीय राष्टीय भुगतान निगम से लिंक होना है जरुरी।जिन किसानों ने अभी तक भुलेखों का भी वेरिफिकेशन नहीं करवाया तो ये भी करवाना जरुरी है।हालांकि क़िस्त आने की अभी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

क्या है पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों का सालाना लाभ मिलता है जो 2 हजार रूपये की की 3 किस्तों  में दिया जाता है। सरकार इस योजना के तहत भारत के सभी किसानों के परिवार को आय की सहायता प्रदान करता है। जिससे उन्हें कृषि के खर्च की आय को देने में कोई दिक्कत न हो। इस योजना को वो किसान ले सकते है जिन किसानों के नाम भूमिधारक है वो इसका लाभ ले सकते है।  

किसान ऐसे चेक करे स्टेटस (PM Kisan Yojana) 

1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाए 

2. उसके बाद होमपेज पर फॉर्मर कार्नर सेक्शन के तहत बेनेफिशरी स्टेटस (Beneficiaries Status) चेक करे। 

3. फिर रजिस्टर्ड आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करे।  

4. लास्ट में क़िस्त की अपडेट चेक करने के लिए गेट डाटा (Gate Data) पर क्लिक करे।  


Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement