PM Kisan Yojana: खुशखबरी, इस दिन किसानों के खाते में आएगा 18 वी क़िस्त का पैसा, हो गया ऐलान
PM Kisan Yojana:किसानों को सालाना राशि 6 हजार रुपये की मिलती है। अब तक 17 वीं क़िस्त जारी की जा चुकी है।अब किसानों को 18 वीं क़िस्त का इंतज़ार है।
Follow Us:
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश में ऐसी योजना चला रही है जिसमे गरीब और जरुरतमंदो को आर्थिक लाभ के साथ साथ बहुत सारी सुविधा मिलती है। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी कई तरह के लाभकारी योजना चलाती है। वही केंद्र सरकार किसानों के लिए 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई थी। इस योजना के अंतर्गत किसानो को 2 -2 हजार रुपये की क़िस्त दी जाती है। वहीं किसानों को सालाना राशि 6 हजार रुपये की मिलती है। अब तक 17 वीं क़िस्त जारी की जा चुकी है।अब किसानों को 18 वीं क़िस्त का इंतज़ार है। आइए जानें कब तक आ सकती है 18 वी क़िस्त .....
इतनी क़िस्त हो चुकी है जारी (PM Kisan Yojana)
आपको बता दे, अब तक पीएम किसान योजना की 17 वी क़िस्त जारी हो चुकी।18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस से एक कार्यक्रम के दौरान किसान योजना की 17 वीं क़िस्त जारी की थी। वही इस दौरान 926 पात्र किसानों को 20 हजार करोड़ की धनराशि दे दी गई है।अधिकतर किसानों के खाते में योजना की क़िस्त जा चुकी है।अगर कोई किसान इस योजना की क़िस्त नहीं लें पाया है तो उन किसानों ने सरकार के दिए गए जरुरी कामों को नहीं किया होगा। इसलिए उनके खाते में 17 वीं क़िस्त की धनराशि नहीं आई है।
18 वीं क़िस्त इस दिन तक हो सकती है जारी (PM Kisan Yojana)
प्राधनमंत्री किसान सामान निधि योजना से अगर आप जुड़ते है तो आपको हर चार महीने में 2 -2 हजार की क़िस्त मिलती है। वही ऐसे में आपको 2 -2 हजार की सालाना तीन किस्ते मिलती है। वही इसके दौरान आपको सालाना 6 हजार तक का लाभ मिल जाता है। पीएम किसान योजना के नियम के अनुसार अगर हर 4 महीनें में किसानों को क़िस्त दी जाती है तो ऐसे में 17 वीं क़िस्त 18 जून 2024 को आई है। तो 18 वीं क़िस्त आने वाले अक्टूबर के महीने में आ सकती है।क्योकि क़िस्त आने के चार महीने बाद ही दूसरी क़िस्त आती है।
वही अगर आप इस योजना से नहीं जुड़े है तो आवेदन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते है। आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करके इस योजना की क़िस्त का लाभ लें सकते है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement