Advertisement

Amrit Bharat Train: अब हफ्ते में दो दिन दौड़ेगी नई अमृत भारत ट्रेन, गोरखपुर से दिल्ली जाना होगा और आसान

Amrit Bharat Train: नई छपरा-आनंदविहार अमृत भारत ट्रेन न सिर्फ यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि यूपी और बिहार की जनता को राजधानी से जोड़ने का नया जरिया भी बनेगी. इससे रेलवे के नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी और छोटे शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

Image Credit: Amrit Bharat Train

Amrit Bharat Train: पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा और आनंदविहार (दिल्ली) के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. यह ट्रेन पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन की जगह लेगी और लोगों को ज़्यादा सुविधा और तेज़ सफर देगी. खास बात ये है कि यह ट्रेन गोरखपुर होकर चलेगी, जिससे दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन, जानिए समय और रूट

रेलवे के प्रस्ताव के अनुसार, यह ट्रेन छपरा से सोमवार और गुरुवार रात 10 बजे रवाना होगी. रास्ते में सिवान, थावे और कप्तानगंज होते हुए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 03:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से ये 03:25 बजे रवाना होगी और ऐशबाग, कानपुर होते हुए रात 10:10 बजे आनंदविहार (दिल्ली) पहुंचेगी.
वापसी की यात्रा बुधवार और शनिवार रात 12:20 बजे आनंदविहार से शुरू होगी. ट्रेन कानपुर और ऐशबाग होते हुए अगले दिन शाम 4:50 बजे गोरखपुर आएगी, फिर कप्तानगंज और थावे होकर रात 10:50 बजे छपरा पहुंचेगी.

यात्रियों के लिए बड़ी राहत

इस नई ट्रेन से न सिर्फ छपरा और गोरखपुर के लोगों को फायदा होगा, बल्कि सिवान, थावे और यूपी-बिहार के अन्य इलाकों से दिल्ली आने-जाने वालों की यात्रा भी आरामदायक और आसान हो जाएगी. ट्रेन के चलने से इन इलाकों की दिल्ली से कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रा का समय भी कम होगा.

अभी चल रही हैं बिहार के लिए 4 अमृत भारत ट्रेनें

इस समय गोरखपुर होकर चार अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं:

दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच (14048/14047) – सप्ताह में एक दिन
गोमतीनगर से दरभंगा – (15561/15562) – साप्ताहिक
बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार – (15567/15568) – सप्ताह में दो दिन
आनंदविहार से दरभंगा – (15557/15558) – अयोध्या और गोरखपुर होते हुए
नई छपरा-आनंदविहार ट्रेन इनके अलावा एक और बड़ा विकल्प बन जाएगी.

क्या है पुश-पुल तकनीक, जिससे चलती है ये ट्रेन?

अमृत भारत ट्रेनें खास पुश-पुल तकनीक से चलती हैं. इसका मतलब है कि ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन लगे होते हैं. इससे ट्रेन की स्पीड और कंट्रोल बेहतर होता है.यह ट्रेन नॉन-एसी एक्सप्रेस होती है जिसमें स्लीपर और जनरल डिब्बे होते हैं.

यात्री सुविधाएं भी हैं शानदार

इस ट्रेन में सफर करने वालों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं, जैसे:

  • मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट हर कोच में
  • आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी
  • रात में रोशनी दिखाने वाले रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स
  • दिव्यांगजन के लिए अनुकूल टॉयलेट
  • फायर डिटेक्शन सिस्टम और टॉक-बैक यूनिट
  • आधुनिक लाइटिंग सिस्टम और साफ-सुथरा माहौल

छपरा से दिल्ली अब होगा और आसान

नई छपरा-आनंदविहार अमृत भारत ट्रेन न सिर्फ यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि यूपी और बिहार की जनता को राजधानी से जोड़ने का नया जरिया भी बनेगी. इससे रेलवे के नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी और छोटे शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE