Advertisement

Lado Laxmi Yojana : महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, खाते में हर महीने आएंगे ₹2100, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है. इस स्कीम के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये सीधे बैंक खाते में मिलेंगे. आवेदन केवल Lado Lakshmi App से किया जाएगा और पहली किस्त नवंबर 2025 से मिलने लगेगी.

25 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:53 PM )
Lado Laxmi Yojana : महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, खाते में हर महीने आएंगे ₹2100, ऐसे करें आवेदन
Lado Lakshmi yojana

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की है जिसका नाम है लाडो लक्ष्मी योजना. इस स्कीम के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे. इसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत करना और उन्हें खुद पर निर्भर बनाना है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकुला में आज लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप लॉन्च किया है. एप लॉन्च होने के बाद लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. महिलाएं गूगल प्ले स्टोर से इस योजना का एप डाउनलोड कर सकती हैं.

लाडो लक्ष्मी योजना कब से शुरू होगी

यह स्कीम 25 सितंबर 2025 से लागू होगी. सरकार ने बताया है कि करीब 20 लाख महिलाएं इसका फायदा उठा पाएंगी. लेकिन पैसे उसी दिन नहीं मिलेंगे, बल्कि पहली किस्त 1 नवंबर 2025 से आएगी.

कौन उठा सकता है लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा

  • महिला की उम्र कम से कम 23 साल होनी चाहिए.
  • परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए.
  • महिला या उसका पति हरियाणा का निवासी होना ज़रूरी है.
  • एक ही परिवार की ज़्यादा महिलाएं भी इसका लाभ ले सकती हैं.

किसे फायदा नहीं मिलेगा

  • अगर महिला पहले से किसी दूसरी सरकारी पेंशन या मदद ले रही है.
  • अगर महिला सरकारी नौकरी में है या इनकम टैक्स भरती है.
  • अगर परिवार की आमदनी तय सीमा से ज़्यादा है.

कैसे करना है आवेदन

  • आवेदन केवल मोबाइल ऐप “Lado Lakshmi App” से होगा.
  • इसमें आधार कार्ड, बैंक खाता, आय और निवास प्रूफ अपलोड करना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन की जांच होगी और फिर लाभ मिलेगा.

पैसे कैसे आएंगे खाते में

  • रकम DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) से सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी.
  • पंजीकरण और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही भुगतान होगा.
  • पहली किस्त नवंबर 2025 से मिलनी शुरू होगी.

शिकायत कैसे करें

अगर आवेदन या पैसे ट्रांसफर में कोई दिक्कत आती है तो ऐप में ही शिकायत (Grievance) का ऑप्शन दिया जाएगा. वहाँ से केस ज़िला समाज कल्याण अधिकारी तक जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर बड़े अफसर तक भी पहुँचेगा.

लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है. अभी तक अक्सर महिलाएं परिवार की ज़रूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थीं, लेकिन अब हर महीने 2100 रुपये सीधे बैंक खाते में आने से उन्हें अपना खर्च खुद संभालने की ताकत मिलेगी. इस पैसे से महिलाएं घर का छोटा-मोटा खर्च चला सकती हैं, बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सकती हैं या अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकती हैं.  

यह भी पढ़ें

सरकार का कहना है कि यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असली मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी स्थिति को मज़बूत करना है. आने वाले समय में जब लाखों महिलाएं इस योजना का फायदा उठाएंगी तो यह देखा जाएगा कि इससे उनके जीवन में कितना बदलाव आता है और क्या यह कदम वास्तव में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें