मध्य प्रदेश घूमने के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, मिलेगा 6 दिन का हवाई टूर, 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा... जानिए पूरी डिटेल
IRCTC 'ग्लिम्पसेज ऑफ मध्यप्रदेश' नाम का एक नया हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. 5 रात और 6 दिन का ये पैकेज लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. इसमें उज्जैन,ओम्कारेश्वर, मांडू और महेश्वर का जाने का मौका मिलेगा .यह टूर पैकेज 22 जुलाई से 7 जुलाई के लिए है. जानिए फुल डिटेल
Follow Us:
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को जानने और अनुभव करने के लिए एक नया हवाई टूर पैकेज पेश किया है, जिसका नाम है 'ग्लिम्पसेज ऑफ मध्यप्रदेश'. यह विशेष पैकेज पर्यटकों को 5 रात और 6 दिन के दौरान मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराएगा. इस पैकेज के तहत यात्रियों को उज्जैन, ओम्कारेश्वर, मांडू और महेश्वर जैसे प्रसिद्ध स्थल देखने का अवसर मिलेगा.
IRCTC का 'ग्लिम्पसेज ऑफ मध्यप्रदेश' हवाई टूर पैकेज
अगर आप धार्मिकता, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी किसी अद्भुत यात्रा का सपना देख रहे हैं, तो IRCTC का 'ग्लिम्पसेज ऑफ मध्यप्रदेश' हवाई टूर पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है. 22 जुलाई से 7 जुलाई तक उपलब्ध इस 5 रात और 6 दिन के पैकेज में आपको मध्यप्रदेश के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का बेहद रोमांचक अनुभव मिलेगा. तो आइए, जानें इस पैकेज की खास बातें, जो इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बनाती हैं!
पैकेज की खासियत
सुविधाजनक हवाई यात्रा- इस पैकेज में लखनऊ से इंदौर जाने और इंदौर से लखनऊ लौटने की पूरी व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. अब आप आराम से अपनी यात्रा का आनंद लेते हुए समय की बचत भी कर सकते हैं.
3 स्टार होटल में शानदार ठहराव- यात्रा के दौरान आपको ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक और आरामदेह हो जाएगी. शानदार होटल में रुकने का अनुभव आपको यात्रा के हर पल में लग्जरी का अहसास दिलाएगा.
स्वादिष्ट भोजन- इस पैकेज में खाना भी शामिल है, जहां आपको मध्यप्रदेश की स्वादिष्ट और विविधता से भरपूर व्यंजन मिलेंगे. इन स्थानीय व्यंजनों का स्वाद आपके यात्रा के अनुभव को और भी खास बना देगा
यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ मंदिर का दर्शन करने का मौका मिलेगा. ओम्कारेश्वर मंदिर के दर्शन, मांडू में जहाज महल, इको पॉइंट और हिंडोला महल के दर्शन करने का यात्रियों को मौका मिलेगा.
कितना होगा किराया?
अगर आपको ये पैकेज चाहिए तो एक आदमी को 47200 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर दो लोगों का पैकेज आप लेते हैं तो प्रति व्यक्ति मूल्य 36,500 पड़ेगा. अगर आप तीन लोगों का पैकेज लेते हैं तो प्रति व्यक्ति कीमत 35200 पड़ेगा. वहीं अगर फैमिली पैकेज लेते हैं तो पैरेंट्स के साथ ठहरने पर बच्चे का पैकेज बेड के साथ 32500 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें
कैसे करें बुकिंग?
IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की होगी. उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. वहीं लोग ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. लखनऊ- 8287930912/8287930911/8287930902/9236391909
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें