Advertisement

Indian Railway: Train में कौन करता है टिकट चेक? टीटीई या टीटी, आइए जाने....

Indian Railway: ट्रैन में जब आप सफर करते है तो हमारी टिकट को चेक करने के लिए टीटीई आता है कुछ लोग टीटी भी बोलते है।लेकिंन क्या आपको पता है टिकट चेक करने की अनुमति टीटीई के पास होती है या टीसी के पास होती है।

03 Jun, 2024
( Updated: 15 Jan, 2025
12:06 PM )
Indian Railway: Train में कौन करता है टिकट चेक? टीटीई या टीटी, आइए जाने....

Indian Railway: भारतीय ट्रेनों में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सरकार कई सारी ट्रैन चला रही है जिससे यात्रियों को सफर करने में कोई परेशानी न झेलनी पड़े। ट्रैन में यात्रा करने के लिए आपको ट्रैन की टिकट लेनी जरुरी है। जिससे आप हर जगह घूम सके। बिना टिकट यात्रा करने पर आपको तगड़ा जुर्माना भी देना पड़ेगा। ट्रैन में जब आप सफर करते है तो हमारी टिकट को चेक करने के लिए टीटीई आता है कुछ लोग टीटी भी बोलते है।लेकिंन क्या आपको पता है टिकट चेक करने की अनुमति टीटीई के पास होती है या टीसी के पास होती है।आइए जानते है - 

टीटीई करता है ट्रैन में टिकट चेक (Indian Railway)

आपने अक्सर ट्रैन में यात्रा करते दौरान एक काले कोट वाले व्यक्ति को यात्रियों की टिकट चेक करते देखा होगा।टीटीई को  ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर (Travel Ticket Examiner) कहा जाता है। टीटीई का सही काम होता है यात्रियों की टिकट चेक करना  और उनकी आईडी जाँच करना। वहीं इसके साथ ये भी चेक करते है की सभी यात्री अपनी सीट पर बैठे है या नहीं और उनके साथ कोई बिना टिकट वाला तो नहीं अगर कोई बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया तो टीटीई के पास पूरा हक्क है की उस यात्री से जुर्माना ले सके।  और टीटीई की अगर आपको पहचान करनी है तो उसके काले कोट से कर सकते है।  

यह भी पढ़ें

टीसी का काम होता है स्टेशन पर चेक करना (Indian Railway)

टीसी का भी काम कुछ कुछ टीटीई की तरह ही होता है। टीसी का फुल नाम टिकट कलेक्टर (Ticket Calactor) होता है। ये भी टीटीई की तरह ही टिकट चेक करते है लेकिन टीटीई ट्रैन में टिकट चेक करते है और टीसी ट्रैन के बाहर स्टेशन पर टिकट चेक करते है। बता दें, भारतीय नियम के अनुसार टीसी को ट्रैन के अंदर जाकर टिकट चेक करने की अनुमति नहीं होती लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो आप उस पर शिकायत कर सकते है।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें