Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर परेड देखना चाहते हैं तो जान लें टिकट बुकिंग का सबसे आसान तरीका

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड देशभक्ति, सेना के शौर्य और सांस्कृतिक झलक का अनोखा संगम होती है. इसे लाइव देखने के लिए टिकट जरूरी होता है, जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते. रक्षा मंत्रालय हर साल ये टिकट जारी करता है, जिनकी कीमत बेहद कम होती है.

10 Dec, 2025
( Updated: 10 Dec, 2025
12:23 PM )
गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर परेड देखना चाहते हैं तो जान लें टिकट बुकिंग का सबसे आसान तरीका
Republic Day Pared (File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली में हर साल 26 जनवरी का दिन विशेष उत्साह और गौरव के साथ मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस परेड को इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर लाइव देखने का अनुभव हर भारतीय के लिए किसी सपने से कम नहीं होता. सुबह की ठंडी हवा, सेनाओं का शौर्य प्रदर्शन, देश की सांस्कृतिक झलक और आकाश में उड़ते लड़ाकू विमान. यह सब मिलकर इस परेड को बेहद खास बना देता है. लेकिन इस शानदार नजारे को अपनी आंखों से देखने के लिए आपको पहले से टिकट बुक करना जरूरी होता है. कई लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि परेड में प्रवेश सिर्फ टिकट दिखाने पर ही मिलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आम लोगों को यह टिकट कैसे मिलता है और बुकिंग का पूरा तरीका क्या है.

रक्षा मंत्रालय हर साल जारी करता है टिकट

गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन रक्षा मंत्रालय करता है. मंत्रालय हर वर्ष आम नागरिकों के लिए टिकट जारी करता है ताकि देश के लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकें. खास बात यह है कि टिकट की कीमत बहुत कम रखी जाती है ताकि हर तबके का व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सके. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिए जा सकते हैं. टिकटों की बिक्री परेड से कुछ दिन पहले शुरू होती है और सीटें सीमित होने के कारण लोगों में इसके लिए काफी उत्साह रहता है.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का तरीका 

सबसे आसान तरीका ऑनलाइन टिकट बुकिंग का है. इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाना होता है. यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको उस कार्यक्रम का चयन करना होता है, जिसे आप देखना चाहते हैं. इन कार्यक्रमों में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट शामिल हैं. इसके बाद आपको अपनी आईडी डिटेल और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन पूरा करना होता है. एक व्यक्ति सीमित संख्या में टिकट बुक कर सकता है. सारी जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करके आपका टिकट तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है ताकि पहली बार टिकट बुक करने वाले लोग भी बिना किसी परेशानी के इसे कर सकें.

मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप मोबाइल फोन से काम करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय ने टिकट बुकिंग के लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया है. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होती है. फिर मनचाहा इवेंट सेलेक्ट कर पेमेंट पूरा कर देना होता है. यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतर है जो कंप्यूटर इस्तेमाल करने की बजाय मोबाइल पर ही सभी काम करना पसंद करते हैं.

ऑफलाइन टिकट खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध

कई लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म की बजाय टिकट ऑफलाइन खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों के लिए दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर टिकट काउंटर लगाए जाते हैं. इनमें सेवा भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जैसी जगहें शामिल होती हैं. हालांकि हर साल इन काउंटरों की लोकेशन में बदलाव भी हो सकता है.टिकट खरीदने के लिए आपके पास एक वैलिड फोटो आईडी होना जरूरी है. आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य पहचान पत्र इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है. सीटों के आधार पर टिकट की कीमत अलग-अलग होती है, इसलिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनना होता है.

बता दें हर साल लाखों लोग गणतंत्र दिवस परेड को टीवी पर देखते हैं, लेकिन इसे अपनी आंखों से देखना एक अनोखा अनुभव होता है. अगर आप भी इस बार 26 जनवरी की परेड लाइव देखना चाहते हैं, तो समय रहते टिकट जरूर बुक करें. राजधानी दिल्ली में यह परेड देशभक्ति, संस्कृति और शौर्य का ऐसा संगम पेश करती है जिसे जीवन में एक बार जरूर देखा जाना चाहिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें