Advertisement

FASTag नहीं होने पर अब नहीं देना होगा डबल टोल टैक्स, UPI से पेमेंट करने पर मिलेगी छूट, जानें नया नियम

बिना FASTag वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब टोल पर नहीं लगेगा डबल चार्ज… लेकिन ये राहत हर किसी को नहीं मिलेगी, जानिए कौन होंगे इसके हकदार…

05 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:12 PM )
FASTag नहीं होने पर अब नहीं देना होगा डबल टोल टैक्स, UPI से पेमेंट करने पर मिलेगी छूट, जानें नया नियम

केंद्र सरकार ने हाईवे पर टोल के नियमों में बदलाव किया है, जिससे बिना FASTag वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है. पहले बिना FASTag के नकद पेमेंट पर दोगुना टोल देना पड़ता था, लेकिन अब UPI से पेमेंट करने पर सिर्फ 1.25 गुना टोल लगेगा. ये नया नियम 15 नवंबर 2025 से लागू होगा. परिवहन मंत्रालय का कहना है कि ये कदम टोल कलेक्शन को तेज, पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए है.

पहले का नियम

पहले अगर वाहन में FASTag नहीं था या वो खराब था, तो टोल प्लाजा पर नकद पेमेंट करने वालों को दोगुना टोल देना पड़ता था. मिसाल के तौर पर, अगर टोल ₹100 था, तो पेनल्टी के साथ ₹200 देने पड़ते थे. इससे चालकों को परेशानी होती थी, लंबी लाइनें लगती थीं और टाइम वेस्ट होता था. सरकार के मुताबिक, देश में 98% वाहन FASTag इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बाकी वालों को ये दिक्कत झेलनी पड़ती थी. 

नया नियम 

अब नए नियम में, बिना FASTag वाले वाहन अगर UPI (जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm) से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें सिर्फ 25% ज्यादा टोल देना होगा. यानी ₹100 के टोल पर अब ₹125 देने होंगे. लेकिन अगर नकद पेमेंट किया, तो दोगुना टोल यानी ₹200 ही देना होगा. ये नियम सिर्फ नेशनल हाईवे पर लागू होगा, स्टेट हाईवे या प्राइवेट रोड्स (जैसे यमुना एक्सप्रेसवे) पर नहीं.

मशीन खराब तो कोई पेनल्टी नहीं

सरकार ने ये भी कहा है कि अगर टोल प्लाजा की मशीन खराब हो, तो चालक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टोल पार कर सकते हैं. पहले ऐसे केस में भी दोगुना टोल लग सकता था, लेकिन अब ये पूरी तरह माफ है. इससे जाम की दिक्कत कम होगी और सफर आसान होगा.

कैशलेस और तेज सिस्टम

परिवहन मंत्रालय का कहना है कि ये बदलाव टोल कलेक्शन को पूरी तरह डिजिटल करने की दिशा में है. नकद पेमेंट से टाइम वेस्ट और गड़बड़ी होती थी, इसे रोकने के लिए UPI को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही, सरकार ने FASTag एनुअल पास की सुविधा शुरू की है, जिसमें ₹3000 में साल भर का पास मिलेगा, जो सभी नेशनल हाईवे पर चलेगा. इससे हर टोल पर करीब ₹15 की बचत होगी.

बिना FASTag वाले वाहन चालकों को नए नियम से कई तरह से फायदा होगा :

  • कम टोल पेमेंट : पहले बिना FASTag के दोगुना टोल (जैसे ₹100 का ₹200) देना पड़ता था. अब UPI से पेमेंट करने पर सिर्फ 1.25 गुना (यानी ₹100 का ₹125) देना होगा. इससे हर टोल पर 75% तक की बचत होगी.
  • टाइम की बचत : UPI पेमेंट तेज है, जिससे टोल प्लाजा पर लाइन में कम वक्त लगेगा. नकद पेमेंट की तुलना में QR कोड स्कैन करके जल्दी निकल सकते हैं.
  • मशीन खराब होने पर राहत : अगर टोल प्लाजा की मशीन खराब है, तो कोई एक्स्ट्रा चार्ज या पेनल्टी नहीं देनी होगी. पहले दोगुना टोल देना पड़ सकता था, अब फ्री में पार कर सकते हैं.
  • डिजिटल पेमेंट का आसान ऑप्शन : UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm) से पेमेंट का ऑप्शन होने से नकद साथ रखने की जरूरत कम होगी. ये सुरक्षित और पारदर्शी है.
  • एनुअल FASTag पास की सुविधा : ₹3000 में सालाना FASTag पास लेकर हर टोल पर ₹15 की औसत बचत हो सकती है. बार-बार रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी.

चालकों के लिए सलाह :

यह भी पढ़ें

FASTag लगवाएं, टेंशन खत्मचालकों को सलाह है कि वो जल्दी FASTag लगवाएं, क्योंकि 98% लोग पहले से इसका फायदा ले रहे हैं. अगर FASTag खराब है, तो NPCI की वेबसाइट से इसे ठीक करवाएं. टोल प्लाजा पर UPI के लिए QR कोड मिलेंगे. ये बदलाव न सिर्फ चालकों की जेब ढीली होने से बचाएगा, बल्कि हाईवे पर सफर को और आसान बनाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए NHAI की वेबसाइट चेक करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें