Kisan Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी! अब बिना खर्च हर महीने ₹3,000 की पेंशन, जानिए कैसे
अगर आप अब तक सिर्फ PM-Kisan योजना का ही फायदा ले रहे हैं, तो अब वक्त है PM-Kisan मानधन पेंशन योजना से भी जुड़ने का. एक बार रजिस्ट्रेशन करवा लें, फिर पेंशन की चिंता नहीं रहेगी. सरकार खुद-ब-खुद आपकी पेंशन की व्यवस्था कर देगी.
Follow Us:
Kisan Scheme: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो आपके लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने अब इस योजना को प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना (PM-KMY) से जोड़ दिया है. यानी अब किसान भाइयों को बुढ़ापे में ₹3,000 हर महीने पेंशन मिलेगी, और इसके लिए अलग से कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा.सरकार PM-Kisan की सालाना ₹6,000 की सहायता से ही इस पेंशन योजना में आपका योगदान काट लेगी. मतलब, बिना जेब से पैसा लगाए ही अब आपको पेंशन का फायदा मिलेगा.
60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹3,000 की पक्की पेंशन
इस योजना में शामिल होने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. एक बार आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया, तो जब आप 60 साल के हो जाएंगे, तब से हर महीने ₹3,000 की पेंशन सीधे आपके बैंक खाते में आएगी.यह पेंशन जिंदगीभर मिलेगी, और सरकार एक पेंशन ID नंबर भी देगी जो आपकी पहचान के लिए जरूरी रहेगा.
रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है
इस योजना में जुड़ने के लिए किसानों को कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. आप बस अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाएं और साथ में ये डॉक्युमेंट लेकर जाएं:
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. ज़मीन के कागज़
4. पासपोर्ट साइज फोटो
CSC का ऑपरेटर आपका फॉर्म ऑनलाइन भर देगा और एक ऑटो-डेबिट फॉर्म भी भरवाएगा, जिससे हर महीने की राशि सीधे खाते से कटती रहेगी. अगर आप PM-Kisan योजना में पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो यह रकम उसी की सहायता से कटेगी आपको अलग से जेब से कुछ नहीं देना पड़ेगा.
जेब से कोई खर्च नहीं, मिलते हैं दो फायदे
इस योजना की सबसे खास बात यही है कि किसान को अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ता. मान लीजिए कोई किसान 40 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है, तो हर महीने उसे ₹200 का योगदान देना होगा. यह साल भर में ₹2,400 बनता है और यह रकम भी सीधे PM-Kisan की ₹6,000 सालाना मदद से ही कट जाएगी.
इस तरह किसान को एक साथ दो फायदे मिलते हैं:
हर साल ₹6,000 की मदद - जो पहले से मिल रही है
बुढ़ापे में ₹3,000 हर महीने पेंशन - यानी साल में ₹36,000 पक्की आमदनी
जल्दी से जुड़ें इस योजना से
यह भी पढ़ें
अगर आप अब तक सिर्फ PM-Kisan योजना का ही फायदा ले रहे हैं, तो अब वक्त है PM-Kisan मानधन पेंशन योजना से भी जुड़ने का. एक बार रजिस्ट्रेशन करवा लें, फिर पेंशन की चिंता नहीं रहेगी. सरकार खुद-ब-खुद आपकी पेंशन की व्यवस्था कर देगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें