Advertisement

15 अगस्त पर मेट्रो में फ्री सफर! जानिए कौन उठा सकेगा इस सुविधा का लाभ

देश जब आज़ादी के 79 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, तब दिल्ली मेट्रो का यह प्रयास सराहनीय है कि वह नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रही है. यदि आप भी 15 अगस्त के समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. समय पर निकलें, मेट्रो का इस्तेमाल करें, और देश के इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनें.

14 Aug, 2025
( Updated: 14 Aug, 2025
03:46 PM )
15 अगस्त पर मेट्रो में फ्री सफर! जानिए कौन उठा सकेगा इस सुविधा का लाभ
Image Credit: Metro

Metro Free Ticket: इस साल 15 अगस्त को पूरा देश आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने जा रहा है. राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन ऐतिहासिक लाल किले पर किया जाएगा, जहां देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने लाल किले पहुंचेंगे, जिनमें स्कूली बच्चे, सरकारी अधिकारी, सैनिक, और आम नागरिक शामिल होंगे.इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने-जाने को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए विशेष तैयारियां की हैं. खास बात यह है कि इस दिन मेट्रो की सेवाएं सामान्य दिनों की तुलना में पहले शुरू होंगी, और कुछ खास मेहमानों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी.

15 अगस्त को सुबह 4 बजे से चलेंगी मेट्रो ट्रेनें

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो का संचालन सामान्य दिनों से पहले सुबह 4:00 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। DMRC के अनुसार, सुबह 4 से 6 बजे तक मेट्रो ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर चलाई जाएंगी. इसके बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य शेड्यूल के अनुसार ही चलेंगी। यह फैसला खासतौर पर उन हजारों लोगों की सुविधा के लिए लिया गया है, जो सुबह-सवेरे ही लाल किले पर होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकलते हैं.

निमंत्रण पत्र धारकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा

लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में जिन लोगों को रक्षा मंत्रालय की ओर से आधिकारिक निमंत्रण पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इन मेहमानों को विशेष QR कोड आधारित टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी लागत रक्षा मंत्रालय स्वयं वहन करेगा. यह सुविधा न केवल मेहमानों के लिए आसान यात्रा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था पर भी बोझ कम करेगी.

इन मेट्रो स्टेशनों का करें उपयोग

जो भी यात्री लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने जा रहे हैं, उनके लिए लाल किला, जामा मस्जिद, और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीकी और सुविधाजनक रहेंगे। DMRC ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इन्हीं स्टेशनों का इस्तेमाल करें ताकि उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो.

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, CISF का अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े और संवेदनशील मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है. CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें.
इसके साथ ही, समारोह के चलते राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में यात्रा प्रतिबंध लागू रहेंगे. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपने रूट की जानकारी लेकर ही घर से निकलें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह

यह भी पढ़ें

समय से पहले स्टेशन पहुंचें
सुरक्षा जांच में सहयोग करें
यात्रा से पहले अपने रूट की योजना बना लें
लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट स्टेशन का उपयोग करें
केवल अधिकृत निमंत्रण पत्र धारकों को ही मुफ्त यात्रा मिलेगी

देश जब आज़ादी के 79 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, तब दिल्ली मेट्रो का यह प्रयास सराहनीय है कि वह नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रही है. यदि आप भी 15 अगस्त के समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. समय पर निकलें, मेट्रो का इस्तेमाल करें, और देश के इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनें.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें