Advertisement

Elon Musk : दुनिया के सामने आ गई बिना ड्राइव के पहली रोबोटैक्सी ! एलन मस्क ने दुनिया के सामने खुद ली टेस्ट ड्राइव !

टेस्ला के सीईओ ने दुनिया की पहली रोबोटैक्सी लॉन्च कर दी है। इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। साल 2026 में इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

11 Oct, 2024
( Updated: 11 Oct, 2024
04:14 PM )
Elon Musk : दुनिया के सामने आ गई बिना ड्राइव के पहली रोबोटैक्सी ! एलन मस्क ने दुनिया के सामने खुद ली टेस्ट ड्राइव !
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दुनिया को बिना किसी ड्राइवर के पहली रोबो टैक्सी पेश कर दी है। बता दें कि लॉस एंजिल्स में हुए टेस्ला के रोबो इवेंट में दुनिया के सामने रोबो टैक्सी और साइबरकैब लॉन्च की गई। 

एलन मस्क खुद इस रोबोटैक्सी में सफर करते नजर आए। एलन मस्क ने बताया कि साल 2026 में रोबोटैक्सी साल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। 

एलन मस्क ने खुद ली टेस्ट ड्राइव


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क खुद इस रोबो टैक्सी में सफर करते नजर आए। मस्क ने खुद इस गाड़ी का वीडियो शेयर किया है। इस 
रोबोटैक्सी के दरवाजे अपने आप ही खुल जाते हैं। 

क्या है रोबोटैक्सी ?


आपको बता दें कि रोबोटैक्सी अपने आप चलने वाला एक ऑटोमेटिक व्हीकल है। जिसे चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इस गाड़ी में कई खासियत है। यह बिना स्टीयरिंग व्हील और बिना पैडल के सड़क पर दौड़ती नजर आती है। इसमें 2 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। सबसे कमाल का फीचर है कि इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाले व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है।

क्या है रोबो बस ? 


रोबोट से चलने वाले इस बस में कुल 20 लोग सफर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कमर्शियल और प्राइवेट दोनों के लिए किया जा सकता है। खासतौर से स्कूल बस के लिए यह सबसे बढ़िया व्हीकल है। इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है। 
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement