Advertisement

कटे-फटे या रंगे नोट मिल जाएं तो घबराएं नहीं, आसानी से हो सकते हैं एक्सचेंज

RBI: अगर आपके पास गलती से कोई कटा-फटा, गंदा या लिखा हुआ नोट आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. RBI ने इसके लिए पूरी प्रक्रिया तय की हुई है, और बैंक आपको सेवा देने के लिए बाध्य हैं.

Source: Note

Note Exchange Rules: अक्सर ऐसा होता है कि हमारे हाथ में कटा-फटा या रंगा हुआ नोट आ जाता है. कभी ये बाजार से मिल जाता है, तो कभी एटीएम से भी ऐसे नोट निकल आते हैं. सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब दुकानदार, रिक्शावाले या मेट्रो में टोकन देने वाला कर्मचारी इन नोटों को लेने से मना कर देता है. ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं कि अब इन नोटों का क्या करें? लेकिन घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने इसके लिए एक साफ नीति बनाई है, जिसे RBI नोट एक्सचेंज पॉलिसी कहते हैं. इस पॉलिसी के तहत आप इन पुराने या खराब नोटों को आसानी से बैंक या RBI ऑफिस जाकर बदल सकते हैं.

कौन-कौन से नोट बदले जा सकते हैं?

अगर आपके पास ऐसा कोई नोट है जो थोड़ा फटा हुआ है या रंगा हुआ है, तो घबराएं नहीं. बैंक ऐसे नोटों को बदलने के लिए बाध्य हैं, बशर्ते नोट की पहचान बनी हो. आइए जानते हैं किन-किन प्रकार के नोट बदले जाते हैं:

कटे-फटे नोट
अगर नोट का कोई कोना फटा हुआ है, लेकिन नोट पर छपा हुआ नंबर और बाकी पहचान साफ है, तो बैंक इस नोट को तुरंत बदल देता है.

 दाग या खराब नोट
अगर नोट पर तेल, मसाला, मिट्टी, केमिकल या कोई दाग लग गया है, तो भी आप इसे बैंक में बदल सकते हैं. जरूरी है कि नोट की पहचान बनी हो.

जले या बहुत ज्यादा खराब नोट
अगर कोई नोट जला हुआ है, बहुत ज्यादा फटा हुआ है या गल चुका है, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे नोट भी एक्सचेंज किए जा सकते हैं, खासकर RBI के इश्यू ऑफिस में.

पानी में धुला हुआ नोट
अगर नोट गलती से वॉशिंग मशीन में चला गया है या पानी में भीग कर धुंधला हो गया है, तब भी आप उसे बैंक में जाकर बदल सकते हैं.

रंगे या लिखे हुए नोट
कई बार लोग नोटों पर कुछ लिख देते हैं या कोई रंग लग जाता है. इन नोटों को भी आप बैंक में ले जाकर आसानी से बदल सकते हैं.

कहां और कैसे बदलवा सकते हैं नोट?
आप इन खराब, फटे या रंगे हुए नोटों को बदलवाने के लिए नीचे दी गई किसी भी जगह पर जा सकते हैं:

  • किसी भी सरकारी बैंक की शाखा
  • किसी भी प्राइवेट बैंक की शाखा
  • किसी करेंसी चेस्ट ब्रांच (जहां नोटों का स्टॉक रहता है)
  • RBI के इश्यू ऑफिस (अगर नोट बहुत ज्यादा खराब है)
  • सभी बैंकों, चाहे वो सरकारी हों या प्राइवेट, को RBI के नियमों का पालन करना होता है. इसलिए अगर आप किसी बैंक में नोट बदलवाने जाते हैं, तो वो मना नहीं कर सकते. अगर नोट बहुत ज्यादा खराब है, तो बैंक आपको सलाह देगा कि आप उसे RBI के इश्यू ऑफिस में ले जाएं, जहां आपकी मदद की जाएगी.

ध्यान रखने वाली बातें

  • नोट बदलवाने के लिए आपको कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती.
  • कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता, ये सेवा मुफ्त होती है.
  • छोटे-मोटे कटाव या गंदगी वाले नोट तुरंत बदले जाते हैं.
  • जले या बहुत खराब नोटों के लिए RBI में जांच के बाद एक्सचेंज होता है.

अब बेकार नोटों से न डरें

तो अब अगर आपके पास गलती से कोई कटा-फटा, गंदा या लिखा हुआ नोट आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. RBI ने इसके लिए पूरी प्रक्रिया तय की हुई है, और बैंक आपको सेवा देने के लिए बाध्य हैं. बस अपने पास ऐसे नोट संभालकर रखें और जब समय मिले, उन्हें बैंक या RBI ऑफिस में ले जाकर बदल लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE