Advertisement

Digi Yatra: बिना आधार, टिकट के जरिये आप 2 मिनट में कर सकेंगे एयरपोर्ट में एंट्री

Digi Yatra: इसमें एप में बिना कागजी दस्तावेज के सारे जरुरी काम कर सकेंगे। विदेश यात्री को दी जाने वाली इस सुविधा के लिए एनजीओ , डीजी यात्रा फाउंडेशन काम कर रहा है।

07 Jun, 2024
( Updated: 07 Jun, 2024
10:42 AM )
Digi Yatra: बिना आधार, टिकट के जरिये आप 2 मिनट में कर सकेंगे एयरपोर्ट में एंट्री
Goggle

Digi Yatra: अगर आप भी हवाई यात्रा के दौरान बोर्डिंग के झंझट से बचने से लेकर होटल चेक इन और सार्वजनिक तक आसान तक पहुंचने में डीजी यात्रा काफी फायदेमंद रहेगा।  सरकार जल्दी ही इसका विस्तार करने वाली है। वही नयी योजना के तहत साल 2025 से आखिर तक इंटरनेशनल यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें एप में  बिना कागजी दस्तावेज के सारे जरुरी काम कर सकेंगे। विदेश यात्री को दी जाने वाली इस सुविधा के लिए एनजीओ , डीजी यात्रा फाउंडेशन काम कर रहा है। आइये जाने -

क्या है डीजी यात्रा ? (Digi Yatra)

डीजी यात्रा सुविधा एक फेसिअल रीक्रोगेशन सिस्टम है और पूरी तरह से पेपरलेस व्यवस्था है। आपको एयरपोर्ट पर एंट्री, सिक्योरिटी चेक या फिर लगेज ड्राफ के समय सिर्फ अपना चेहरा दिखाना होगा।  किसी तरह के फिजिकल बोर्डिंग पास , कोई और कागज या दूसरी चीज नहीं दिखानी होगी।  

डीजी यात्रा के ये जरुरी चीज (Digi Yatra)

  1. नाम
  2. ईमेल आईडी
  3. मोबाइल नंबर
  4. पहचान पात्र (वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस )

कैसे करना होगा पंजीकरण (Digi Yatra)

डीजी यात्रा पर खुद को रजिस्टर करना बहुत आसान है। प्ले स्टोर या आईओएस से डीजी यात्रा एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है।  इस एप्लिकेशन में मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिये रजिस्ट्रेशन किया जा सकते है।  इसके बाद आप डिजिलॉकर और ऑफलाइन मोड़ में अपना पहचान अपलोड कर  सकते है। आइडेंटिटी प्रोफाइलिंग के बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपकी डीजी यात्रा आईडी बन जाएगी।  

पहली बार एयरपोर्ट पर क्या करना होगा (Digi Yatra)

अगर आप डीजी यात्रा पर रजिस्ट्रेशन के बाद पहली बार ट्रेवल आकर रहे है तो अपनी आईडी वेरीफाई करवाने के लिए  हवाई अड्डे पर डीजी यात्रा पंजीकरण कियोस्क पर जाना होगा।  अगर आपने आईडी प्रूफ के तौर पर आधार दिया है तो वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा।  एक बार आईडी वेरीफाई होने के बाद आपकी फोटो और डाटा डीजी यात्रा सिस्टम जोड़ दिया जाएगा।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement