Advertisement

Comprehensive Motor Insurance: अगर बारिश के कारण बाढ़ में बह गई गाड़ी, तो इन क्लेम से होगी भरपाई

Comprehensive Motor Insurance:

15 Jun, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
06:26 AM )
Comprehensive Motor Insurance: अगर बारिश के कारण बाढ़ में बह गई गाड़ी, तो इन क्लेम से होगी भरपाई
Goggle

Comprehensive Motor Insurance: भारत में अभी तो भीषण गर्मी का माहौल चल रहा है। तापामन भी बढ़ चढ़ कर प्रकोप दिखा रहा है।  लेकिन वहीं कुछ महीनों बाद बारिश भी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। पिछले साल ही बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगह बाढ़ तक आ गई थी। दिल्ली के पोर्श इलाके भी यहां तक की केजरीवाल का घर तक बाढ़ के पानी में डूबा हुआ था। बहुत लोगो को भारी नुक्सान  भी झेलना पड़ा। कुछ जगहों पर तो गाड़िया तक बह कर चली गई थी। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इससे पहले आप अलर्ट हो जाये और ये इन्शुरन्स क्लेम से अपनी भरपाई करे 

कैसे करेगी इन्शुरन्स क्लेम भरपाई

इन्शुरन्स कंपनी बारिश के कारण कार और बाइक में हुई नुक्सान की भरपाई कर सकता है। वहीं इसके लिए आपको मोटर इन्शुरन्स लेने के वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए। जब भी वाहन का इन्शुरन्स क्लेम करवाते है तो हम बस ध्यान रखते है की चोरी या तो फिर एक्सीडेंट का ही क्लेम करवाते हो।  प्राकर्तिक आपदा को हम बिलकुल ही नजरअंदाज कर देते है। जैसे बाढ़ , भूकंप जैसी आपदा को हम उस इन्शुरन्स क्लेम मे रखते ही नहीं है। कुछ लोगो को तो इसका पता ही नहीं होता। जब भी आप  मोटर इन्शुरन्स करवाएं तो इन आपदाओं को जरूर इन्शुरन्स में मेंशन करवाएं ताकि बाद मे आपको इनका क्लेम मिल सके।  

बिमा लेने पर रखें इन बातों का ध्यान 

बिमा लेते समय हमें इस बात का खासा ख्याल रखना चाहिए। जैसे -हमें ऐसा बिमा लेना चाहिए  जिसमें इंजन  सुरक्षा एंड  ऑन शामिल हो। मोटर वाहन 1988  के मुताबिक, ऑन डैमेज में बारिश, बाढ़ के साथ अन्य प्राकर्तिक आपदा भी शामिल है।  वहीं आपने कम्प्रेसिवे मोटर इन्शुरन्स लिया है तो  आपको इस इन्शुरन्स का क्लेम मिलेगा।  

यह भी पढ़ें

ऐसे करें क्लेम 

अगर आपका वाहन बाढ़ में बह जाता है तो  सबसे पहले आपको इसकी जानकारी पुलिस थाने में करनी होगी।इसके साथ ही आपदा विभाग की रिपोर्ट और कार के रजिस्ट्रेशन पेपर्स के साथ इन्शुरन्स की कॉपी आपको कंपनी में जमा करनी होगी।  सभी दस्तावेजों को ध्यान से देख कर आपको क्लेम का चेक मिल जाता  है।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें