Advertisement

Bihar Mahila Rojgar Yojana: फॉर्म भरने के बाद भी खाते में नहीं आए 10 हजार रूपए? ये पोर्टल करेगा मदद

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है. ऐसे में अगर आपने भी इस योजना का फॉर्म भरा था लेकिन आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं, तो जानिए कि स्टेटस कैसे चेक करें और शिकायत कहां दर्ज कर सकते हैं.

26 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:49 PM )
Bihar Mahila Rojgar Yojana: फॉर्म भरने के बाद भी खाते में नहीं आए 10 हजार रूपए? ये पोर्टल करेगा मदद
PM Narendra Modi

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में शुरुआत में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके बाद, दो चरणों में कुल 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. 26 सितंबर (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की पहली किस्त जारी की, जिसके तहत करीब 75 लाख महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की गई. अगर आपने भी इस योजना का फॉर्म भरा था लेकिन आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं, तो चिंता न करें हम आपको बताएंगे कि स्टेटस कैसे चेक करें और शिकायत कहां दर्ज कर सकते हैं.

योजना का ऑनलाइन स्टेटस करें चेक

अगर आप बिहार के निवासी हैं और महिला रोजगार योजना की पहली किस्त आपके खाते में नहीं आई है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सबसे पहले योजना का स्टेटस चेक करें. इसके लिए बिहार सरकार की ई-कल्याण (E-Kalyan Bihar) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. यहां आपको तुरंत पता चल जाएगा कि राशि आपके खाते में आ चुकी है या अभी पेंडिंग है.

इसके अलावा, आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पासबुक अपडेट कर सकते हैं और लेन-देन की जानकारी ले सकते हैं. अगर स्टेटस में भुगतान दिख रहा है लेकिन राशि खाते में नहीं आई है, तो आप संबंधित विभाग या बैंक में इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

कैसे करें शिकायत दर्ज?

आपको बता दें कि योजना से जुड़ी राशि ब्लॉक महिला विकास पदाधिकारी (CDPO/LSC) या जिला समाज कल्याण कार्यालय से ही जारी होती है. ऐसे में आप यहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप बिहार के महिला कल्याण/समाज कल्याण विभाग के इस नंबर 1800-345-6262 या ई-कल्याण हेल्पलाइन 0612-2545002, 2546529 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए बिहार के जन शिकायत निवारण पोर्टल (janshikayat.bihar.gov.in) पर भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें

आसान शब्दों में अगर आपके खाते में 10,000 रूपये नहीं आए हैं तो सबसे पहले E-Kalyan पोर्टल पर स्टेटस देखें, फिर बैंक और ब्लॉक ऑफिस जाएं और जरूरत पड़े तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें