प्रेग्नेंसी से पीरियड तक हर सवाल का जवाब देगा AI , PM मोदी ने लॉन्च किया 'सुमन सखी' चैटबॉट
सुमन सखी चैटबॉट एक ऐसा कदम है जो महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा. इससे खासकर उन महिलाओं को फायदा मिलेगा जो गांवों या दूरदराज इलाकों में रहती हैं और समय पर डॉक्टर या सही जानकारी तक पहुंच नहीं बना पातीं. अब एक मोबाइल और व्हाट्सएप की मदद से वो 24x7 सलाह ले सकती हैं.
Follow Us:
PM Modi launched Suman Sakhi Chatbot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले से महिलाओं के लिए एक बड़ी डिजिटल हेल्थ सेवा की शुरुआत की है. इसका नाम है सुमन सखी चैटबॉट. यह एक एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटबॉट है, जिसे खास तौर पर महिलाओं की प्रेग्नेंसी, पीरियड्स और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है. अब महिलाएं, चाहे वे शहर में हों या किसी गांव में, WhatsApp के जरिए सीधे इस चैटबॉट से जुड़ सकती हैं और 24 घंटे किसी भी समय सवाल पूछ सकती हैं. ये चैटबॉट हिंदी में उपलब्ध है, जिससे इसे समझना आसान होगा...
कैसे करें चैटबॉट से बात?
सुमन सखी से जुड़ना बेहद आसान है. महिलाओं को बस WhatsApp पर 9770905942 नंबर पर मैसेज करना है. जैसे ही आप इस नंबर पर "नमस्कार" या "प्रश्न पूछना चाहती हूं" लिखेंगी, तुरंत आपको एक मेनू मिल जाएगा. इस मेनू में आपको बहुत सारी हेल्थ से जुड़ी जानकारी मिलेंगी जैसे:
- गर्भावस्था की जांच कैसे कराएं
- प्रेगनेंसी में खतरे के संकेत क्या होते हैं
- नवजात बच्चे की देखभाल
- पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं
- नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी
- इस तरह महिलाएं बिना किसी हिचक और आसानी से सही समय पर सही जानकारी ले सकती हैं.
क्यों खास है 'सुमन सखी' चैटबॉट?
सुमन सखी भारत का पहला ऐसा राज्य स्तरीय एआई चैटबॉट है जो पूरी तरह से महिलाओं की सेहत और पोषण पर केंद्रित है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह पूरी तरह गोपनीय है, यानी महिलाएं इसमें अपनी बात बिना किसी डर या शर्म के कह सकती हैं. साथ ही यह उन्हें सरकारी योजनाओं, टीकाकरण, परिवार नियोजन, और दूसरी जरूरी हेल्थ सर्विसेज की जानकारी भी तुरंत देगा. इसका मकसद है महिलाओं को सही वक्त पर सही सलाह देना, ताकि उनकी और उनके बच्चों की सेहत अच्छी बनी रहे.
किसने मिलकर तैयार किया है यह चैटबॉट?
इस चैटबॉट को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPSeDC) ने मिलकर बनाया है. पहले इसे कुछ चुनिंदा जिलों में शुरू किया जाएगा, फिर धीरे-धीरे इसे पूरे मध्य प्रदेश में लागू किया जाएगा. इसका उद्देश्य है महिलाओं को हेल्थ की जानकारी देना आसान बनाना और मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना.
पीएम मोदी ने क्या कहा लॉन्चिंग के समय?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चैटबॉट को लॉन्च करते हुए कहा कि सुमन सखी चैटबॉट महिलाओं को हेल्थ सेवाओं से जोड़ने का एक बहुत आधुनिक और असरदार तरीका है। उन्होंने बताया कि इससे गांव की महिलाओं को भी सही समय पर जरूरी सलाह मिल पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में एक क्लिक में पैसा ट्रांसफर किया और सिकल सेल एनीमिया कार्ड भी बांटे.
अब हेल्थ की बातें होंगी डिजिटल दीदी 'सुमन सखी' के साथ
सुमन सखी चैटबॉट एक ऐसा कदम है जो महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा. इससे खासकर उन महिलाओं को फायदा मिलेगा जो गांवों या दूरदराज इलाकों में रहती हैं और समय पर डॉक्टर या सही जानकारी तक पहुंच नहीं बना पातीं. अब एक मोबाइल और व्हाट्सएप की मदद से वो 24x7 सलाह ले सकती हैं, पूछ सकती हैं सवाल, और जान सकती हैं सरकारी योजनाओं के फायदे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement