PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, ऐसे करें चेक पैसा आया या नहीं
यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी किसानों के खातों में एक साथ पैसा नहीं आता. किसी के खाते में पैसा तुरंत आ जाता है, किसी को कुछ घंटे या एक-दो दिन इंतजार करना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपको अभी तक पैसा नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं, एक-दो दिन बाद फिर से स्टेटस चेक करें.
Follow Us:
PM Kisan Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है. यह घोषणा उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की. इससे पहले 18 जून 2024 को उन्होंने 9.26 करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि भेजी थी. इस बार भी हर पात्र किसान के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके खाते में भी यह पैसा आ चुका होगा या कुछ ही समय में आ जाएगा.
मैसेज नहीं आया? चिंता ना करें, ऐसे पता करें पैसा आया या नहीं
अधिकतर किसानों को जब पैसा आता है, तो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आता है. लेकिन कई बार तकनीकी कारणों से मैसेज नहीं आता, जबकि पैसा बैंक अकाउंट में जमा हो चुका होता है. ऐसे में कई किसान सोच में पड़ जाते हैं कि पैसा आया या नहीं. इसकी जानकारी आप खुद बहुत आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान योजना का पैसा आया या नहीं, तो नीचे दिए गए साधारण स्टेप्स को फॉलो करें:
1.सबसे पहले PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in
2. वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर "Farmer Corner" नाम का सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
3. अब वहां "Beneficiary Status" का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी
1. जैसे कि आपका आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर. इनमें से कोई भी एक डालें.
2. जानकारी भरने के बाद “Get Data” पर क्लिक करें.
3. अब आपकी स्क्रीन पर दिखेगा कि आपको 20वीं किस्त मिली है या नहीं, और ट्रांजैक्शन की तारीख क्या है.
किस्त आने के लिए किन चीजों का “Yes” होना ज़रूरी है?
जब आप स्टेटस चेक करेंगे, तो वहां कुछ चीजें “Yes” या “No” में दिखेंगी. ध्यान दें, अगर ये तीनों चीजें Yes में हैं, तो इसका मतलब है कि आपका पैसा जारी कर दिया गया है या जल्दी ही आपके खाते में आ जाएगा:
1.e-KYC हुआ है या नहीं
2. भूमि सत्यापन (Land Seeding) हुआ है या नहीं
3. आधार और बैंक लिंक है या नहीं (Aadhaar-Bank Seeding)
4. अगर इनमें से कोई चीज “No” में है, तो आपको पहले उसे पूरा करना होगा.
सबको एक साथ नहीं मिलेगा पैसा
यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी किसानों के खातों में एक साथ पैसा नहीं आता. किसी के खाते में पैसा तुरंत आ जाता है, किसी को कुछ घंटे या एक-दो दिन इंतजार करना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपको अभी तक पैसा नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं, एक-दो दिन बाद फिर से स्टेटस चेक करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement