'धोनी कौन' विदाई में दुल्हन ने पकड़ा ऐसा कैच, क्रिकेटर भी फेल! स्पोर्ट्स स्किल्स देख चकराया सोशल मीडिया, देखें Video
बस एक पल का खेल और दुल्हन ने दिखाया कमाल. सोशल मीडिया पर दुल्हन की एक रील ने हर किसी को चौंका दिया. एक रस्म के दौरान दुल्हन के कैच पकड़ने का अंदाज Viral हो रहा है.
Follow Us:
Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है. जिसमें विदाई के दौरान एक दुल्हन ने कमाल के स्किल्स दिखाए. एक रस्म के दौरान दुल्हन ने नीचे गिरते रसगुल्ले को ऐसे लपका की जैसे प्रोफेशनल क्रिकेटर मैच के दौरान हवा में गेंद पकड़ता है.
दरअसल, ये वाकया कपल के विदाई समारोह में हुआ. विदाई के दौरान एक रस्म थी. जिसमें दुल्हन वाले जमाई राजा को चम्मच से रसगुल्ला खिला रहे थे. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन साथ खड़े थे. दूल्हे की सास ने जैसे ही चम्मच से रसगुल्ला खिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, रसगुल्ला नीचे गिरने लगा तो दुल्हन ने पलक झपकते ही उसे कैच कर लिया. दुल्हन के इस फुर्तीले अंदाज ने हर किसी को चौंका दिया.
देखें Video
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर लास्ट 24 आवर्स ऑफ इंडिया नाम के पेज से शेयर किया गया था. इसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग लिख रहे हैं दुल्हन का कैच देख धोनी को भी भूल जाएंगे. लोग दुल्हन को एमएस धोनी की विकेट कीपिंग स्किल से कंपेयर कर रहे हैं. दुल्हन के स्पोर्ट्स टैलेंट ने हर किसी हैरान कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं नीचे गिरते हुए रसगुल्ले को दुल्हन ने हवा में ही कैच कर उसे गिरने से बचा लिया. वो भी बिना हड़बड़ाहट दिखाए बेहद सहजता के साथ कैच लपका. जिससे रसगुल्ला न तो नीचे गिरा, न ही किसी के कपड़े खराब हुए.
यह भी पढ़़ें- ले बेटा… इंडियन आर्मी की जुबां पर चढ़ा Viral कृष का गाना, जवानों ने परेड में गाया ‘दिल ना दिया’
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कैच पकड़ने के अंदाज से ज्यादा टाइमिंग पर चर्चा होनी चाहिए. बस एक पल में दुल्हन ने कमाल कर दिया. एक यूजर ने लिखा, क्या गजब का कैच पकड़ा है. वहीं, एक यूजर ने लिखा, दुल्हन रॉक्स, दूल्हा शॉक. वहीं, एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, मुझे लगता है दुल्हन की नजर रसगुल्ले पर थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें