ले बेटा… इंडियन आर्मी की जुबां पर चढ़ा Viral कृष का गाना, जवानों ने परेड में गाया ‘दिल ना दिया’
भारतीय सेना के जवानों का ‘कृष का गाना सुनेगा’ वाला मोमेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 26 जनवरी की परेड रिहर्सल में जवानों ने कदमताल करते हुए Viral Boy पिंटू के अंदाज में ही दिल ना दिया गाना गाया.
Follow Us:
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वायरल रील जिंदगी बदल देती है. जैसे ‘कृष का गाना सुनेगा’ वाले पिंटू की जिंदगी बदल गई. अब तो आलम ये है कि पिंटू स्टार बन गया. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बड़ी हस्तियों तक हर कोई इस पर रील बना रहा है. अब ‘दिल ना दिया’ का खुमार भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों पर भी चढ़ा है.
26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में जवानों के रिहर्सल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय सेना के जवान कदमताल करते हुए वायरल ‘कृष का गाना’ दिल ना दिया गा रहे हैं. वो भी उसी अंदाज में जिस अंदाज में वायरल बॉय पिंटू ने गाया था.
देखें अनोखा वीडियो
26 जनवरी पर परेड की रिहर्सल में भारतीय सेना के जवानों का अनोखा अंदाज दिखा. जवान कदमताल करते हुए वायरल ‘कृष का गाना’ दिल ना दिया गा रहे हैं. वो भी उसी अंदाज में जिस अंदाज में वायरल बॉय पिंटू ने गाया था. देखें दिलचस्प Video #RepublicDay #Delhi pic.twitter.com/yoPC8gJNwP
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 22, 2026
वीडियो में देख सकते हैं सेना के जवान लगातार कदमताल कर रहे हैं और चेहरे पर स्माइल के साथ दिल ना दिया गा रहे हैं. इस मोमेंट को जवान काफी एंजॉय कर रहे हैं. बताया जा रहा है ये जवान उत्तराखंड की कुमाऊं रेजिमेंट की मार्चिंग टुकड़ी का हिस्सा हैं. जो रिपब्लिक डे (Republic Day) के लिए रिहर्सल कर रहे हैं.
इस दौरान जवानों ने कदमों के साथ-साथ सुर लय का तालमेल भी खूब बिठाया. इस निराले वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. सेना के जवान मुश्किल पलों में भी छोटे-मोटे मोमेंट का आनंद लेना नहीं भूलते.
क्या है दिल ना दिया ट्रेंड?
दरअसल, साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर में एक रील खूब वायरल हुई थी. जिसमें एक शख्स ‘कृष का गाना सुनेगा’ कहते हुए दिल ना दिया गाना बेहद ही दिलचस्प अंदाज में गा रहा है.
ये शख्स झारखंड के जमशेदपुर का पिंटू प्रसाद है. जिसने इंस्टाग्राम की दुनिया में गाने से धूम मचा दी.
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है पिंटू प्रसाद कचरा बीनकर गुजारा करते थे, लेकिन उनकी एक रील ने जिंदगी बदल दी. अब हर किसी की जुबान पर ‘दिल ना दिया’ का ओरिजिनल वर्जन नहीं बल्कि पिंटू वर्जन चढ़ा हुआ है. सेना के जवान भी अब इस कूल अंदाज को फॉलो कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें