VIDEO: जैस्मिन भसीन के बॉयफ़्रेंड अली गोनी ने बप्पा का जयकारा लगाने से किया इंकार? मुंह बनाते आए नज़र!
गणेश विसर्जन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैस्मिन और निया मिलकर बप्पा की जयकार लगाते नज़र आ रही हैं. हालांकि जैस्मिन के बॉयफ़्रेंड अली गोनी इस दौरान मुँह बनाते नज़र आए और चुप खड़े रहे.
Follow Us:
गणेश चतुर्थी का त्यौहार इस वक्त पूरे देश में मनाया जा रहा है, हालांकि महाराष्ट्र में में इस त्यौहार का अलग ही महत्व है, यहां बप्पा के उत्सव को विशेष तौर पर मनाया जाता है, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां भी जोरों शोरों से गणपति बप्पा के इस पर्व को मनाते हैं.
हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां अंकिता लोखंडे के घर पर गणेश विसर्जन के इवेंट में पहुंचे. जिनमें जैस्मिन भसीन, अली गोनी, समरथ जुरेल, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लेहरी और कश्मीरा शाह शामिल हुए थे.
क्या बप्पा का जयकारा लगाने से अली गोनी ने किया इंकार?
गणेश विसर्जन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैस्मिन और निया मिलकर बप्पा की जयकार लगाते नज़र आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान जैस्मिन ने अपने बॉयफ़्रेंड अली गोनी को भी शामिल होने के लिए कहा और उनके चेहरे पर हाथ रखकर इशारा किया, लेकिन अली ने इस दौरान कुछ रिएक्ट नहीं किया वो चुप खडे़ रहे.
Jasmine is asking Aly to chant with them but he is not doing so
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) September 2, 2025
As I always say, secularism is one sided. pic.twitter.com/IkCmhh28Bw
क्या बप्पा के नाम पर मुँह बनाते दिखे अली गोनी?
वहीं इस दौरान एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जैस्मिन और निया गणपति बप्पा का मोरया बोलती दिख रही हैं, जबकि एली गोनी सब कुछ इग्नोर करते हुए दिख रहे हैं, ना ही उन्होंने गणपति बप्पा मोरया कहा, और तो और वो मुँह बनाते दिखाई दिए.
Another video of Aly Goni where everyone is saying 'Ganpati Bappa Morya', but he is silent https://t.co/R4MD3idAQ8 pic.twitter.com/BNbU7v0ecG
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) September 2, 2025
अली गोनी पर भड़के लोग
अब सोशल मीडिया पर अली गोनी का ये वीडियो वायरल हो गया है, लोग एक्टर की काफी आलोचना कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि जब जैस्मिन भसीन नमाज़ पढ़ने और मक्का मदीना जाने जैसे इस्लामी रीति-रिवाजों में हिस्सा लेने के लिए इतनी दूर तक जा सकती है. तो अली हिंदू परंपराओं के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखा सकते हैं. अली गोनी को काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “ये बहुत शर्मनाक है अली गोनी. ये लोग जल्द ही अपना रंग दिखा देंगे.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, Ali ke chehre saaf dikh rha hai usse koi interest nhi h puja mai
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “अली गोनी को पैसा हिंदू से चाहिए, audience हिंदू चाहिए पर उनके भगवान् का नाम नहीं ले सकता. आक थू तुम पर अली गोनी आक थू.”
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा, “जैस्मीन एक नंबर की गूंगी लड़की है. उसे आने वाले सालों में इसका पछतावा ज़रूर होगा.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “अली गोनी tuje itni hi dikkat hai hindu bhagvan se to vaha gaya hi kyu natak karne.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “मुस्लिम ऐक्टरों का मंदिरों में प्रवेश वर्जित करो. जब अपना धर्म इतना प्यारा है तो क्यों आते हो मंदिरों में, क्या पता मांस खाके भी आए हो. हिंदुओं के मंदिर आयोगे तो भगवान नाम का जाप करना पड़ेगा. वरना मत आओ. हिंदुओं की आस्था का मज़ाक मत बनाओ. सिर्फ़ ये फेम के लिए आते है. जयश्रीराम.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, ये वाकई शर्मनाक है कि #जैस्मीनभसीन नमाज़ पढ़ने और मक्का-मदीना जाने जैसे इस्लामी रीति-रिवाजों में हिस्सा लेने के लिए इतनी दूर तक जाती हैं, जबकि उनके साथी एली गोनी हिंदू परंपराओं के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाते. यह एकतरफ़ा "धर्मनिरपेक्षता" इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे कुछ महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान त्यागने के लिए मजबूर किया जाता है. अंतरधार्मिक रिश्तों में आपसी सम्मान की इतनी कमी देखना निराशाजनक है. सांस्कृतिक प्रभुत्व के खेल में मोहरे की तरह व्यवहार किए जाने से बेहतर महिलाओं की हक़दारी है.
बुरके में मस्जिद पहुंच खूब ट्रोल हुईं थी जैस्मिन
बता दें कि साल 2023 में जैस्मिन ने अबू धाबी के शेख जैद मस्जिद की वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह हरे रंग के बुरके में नजर आई थी. वीडियो में जैस्मिन बुरका पहने मस्जिद में जाते हुए काफी खुश दिख रहीं थीं है. उनकी खुशी का नूर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था’ जन्नत का मैदान’.
जैस्मिन के इस वीडियो पर अली गोनी ने भी प्यार लुटाया था. उनके इस वीडियो पर काफी बवाल हुआ था, एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया था.
कैसे शुरु हुई थी इनकी लव स्टोरी?
जैस्मिन और अली गोनी की पहली मुलाक़ात साल 2018 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुई थी. इस शो के दौरान दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. फिर साल 2019 में जैस्मिन ने बिग बॉस सीज़न 14 में हिस्सा लिया और अली ने इस शो में वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री की थी.
इस शो के दौरान ही उनके प्यार की शुरुआत हुई थी. और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने रिश्तें को ऑफिशियल कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कपल फ़िलहाल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें