'जितना बोलेगा, उतना मारूंगा...', खाकी की हनक या गुंडागर्दी? वर्दीधारी ने युवक को मारे एक के बाद एक तमाचे, वीडियो वायरल
बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पीआरवी पर तैनात एक सिपाही एक युवक के साथ मारपीट और गाली गलौज करता नजर आया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Follow Us:
एक बार फिर वर्दी पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात सिपाही आशीष कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान एक युवक को थप्पड़ पर थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मामूली कहासुनी के बाद सिपाही पहले युवक को धमकाता है “एक और मारूंगा।” फिर कहता है, “जितना बोलेगा, उतना मारूंगा।” इसके बाद वह युवक के गाल पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है। इतना ही नहीं, सिपाही द्वारा इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा भी कैमरे में साफ रिकॉर्ड हो गई है, पुलिस का यह चेहरा उन तमाम दावों के उलट है, जिनमें कहा जाता है कि यूपी पुलिस “जनता की सेवा में सदैव तत्पर” है.
कैमरे में कैद हुआ सिपाही का वीडियो
यह कोई पहला मामला नहीं है जब यूपी पुलिस के किसी जवान पर इस तरह के आरोप लगे हों. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में जांच और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती है.
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं “क्या यह कानून की रखवाली है या वर्दी में गुंडागर्दी का लाइसेंस?”
कब होगी पुलिस कार्रवाई?
अब देखना यह है कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद बागपत पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है? क्या आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी, या यह मामला भी महज एक और फाइल बनकर दफ्तर की अलमारियों में दब जाएगा? हालांकि इस मामले पर बागपत पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई बयान भी सामने नहीं आया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement