Advertisement

संभल की 'गालीबाज गर्ल्स' महक-परी ने जमानत मिलते ही फिर अपलोड की आपत्तिजनक रील, पुलिस ने उठाया कड़ा कदम

संभल की इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर महक और परी ने जमानत मिलने के बाद एक बार फिर आपत्तिजनक पोस्ट किया है.

इंस्टाग्राम पर अपने भड़काऊ और अश्लील कंटेंट को लेकर पहले से ही विवादों में रही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर 'महक-परी' एक बार फिर कानूनी शिकंजे में आ गई हैं. कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बावजूद उन्होंने हाल ही में एक और आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा कर दिया, जिससे पुलिस हरकत में आ गई है.

पुलिस ने थमाया नोटिस, आईडी फ्रीज

पुलिस ने महक-परी की इंस्टाग्राम आईडी ‘Mehakpari143’ को फ्रीज कर दिया है और उस पर अपलोड किया गया नया रील हटवा दिया गया है. थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि महक-परी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 बीएनएस के तहत नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कंटेंट दोबारा साझा किया गया, तो ₹5 लाख का जुर्माना और सीधी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

कोर्ट के आदेश की अवहेलना

कुछ दिन पहले ही महक-परी को उनकी दो अन्य सहयोगियों के साथ अश्लीलता फैलाने और सामाजिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि वे भविष्य में कोई भी आपत्तिजनक या अभद्र सामग्री साझा नहीं करेंगी. इसके बावजूद उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम पर विवादास्पद रील साझा की.

4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, दर्जनों विवादित वीडियो

महक और परी की जोड़ी के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी प्रोफ़ाइल पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें दोनों अभद्र भाषा, गालियाँ, और अश्लील इशारों का प्रयोग करते हुए नजर आती हैं. अब पुलिस ने उन्हें सभी आपत्तिजनक वीडियो तुरंत हटाने का आदेश दिया है.

पुलिस की निगरानी अब सिर्फ उनकी मौजूदा आईडी तक सीमित नहीं है. यदि उन्होंने किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा कंटेंट डाला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →