'सेवन थर्सडे सिक्स हरेंद्र…', हिमाचल के स्कूल प्रिंसिपल की अंग्रेज़ी पढ़कर सिर चकरा जाएगा, चेक बाउंस होने के बाद Photo Viral
हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने एक चेक पर अपनी लिखी गई इंग्लिश से सभी को हैरान कर के रख दिया. वर्तनी की बड़ी गलतियों के पहले तो चेक बाउंस हुआ बाद में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Follow Us:
हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने एक चेक पर अपनी लिखी गई इंग्लिश से सभी को हैरान कर के रख दिया. बड़ी गलतियों के कारण लोगों का सिर चकरा गया. बाद में ये वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर लोग इसका मज़ाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोनहट के प्रिंसिपल का 7,616 रुपये का चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चेक में रकम सही लिखी गई थी, लेकिन शब्दों में बड़ी गलती हुई. 'Saven Thursday six Harendra sixty rupees only.' बैंक ने इसे रिजेक्ट कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, स्कूल की ओर से अतर सिंह नामक व्यक्ति के नाम 7,616 रुपये का चेक काटा गया. चेक में अंकों में राशि तो सही दर्ज है, लेकिन अंग्रेजी में लिखे शब्दों की गलतियां इतनी गंभीर हैं कि कोई भी देखकर सिर पकड़ ले. सबसे पहले, Seven की स्पेलिंग गलत लिखी गई. फिर Thousand की जगह सीधे Thursday लिख दिया गया. Six तो सही लिखा, लेकिन Hundred की स्पेलिंग बिगाड़ दी गई. सबसे मजेदार गलती अंत में हुई, जहां Sixteen की जगह Sixty लिख डाला गया. नतीजा यह हुआ कि यह चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग तरह-तरह के सवाल व तंज कस रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रिंसिपल के साथ-साथ सरकारी स्कूल को भी कोसते नजर आ रहे है. लोगों ने सवाल उठाया और कहा कि "शिक्षकों की यही हालत है, इसीलिए कोई अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजना चाहता. हम जैसे लोग, जिन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है, बहुत दुखी हैं. खैर, व्यवस्थाएँ तो हर जगह बदल रही हैं, तो स्कूल क्यों छूट जाएं?” एक अन्य यूजर ने लिखा जब बैंकर चेक क्लियर करने से मना करेगा तो कहेंगे कि आप हमारे जैसे पढ़े लिखे को परेशान कर रहे हैं तो औरों के साथ क्या करते होंगे. वहीं एक यूजन ने लिखा और इनको इस बात की पेंशन भी चाहिए.
मामले पर क्या बोले स्कूल के प्रधानाचार्य?
रोनहाट स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि कार्य की व्यवस्तता के कारण वह चेक को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए थे. अंकों की राशि को देखकर ही हस्ताक्षर कर दिये थे. उन्होंने गलती मानते हुए कहा कि उनको चेक पूरा पढ़ना चाहिए था. चेक गलत कटा होने की जानकारी के बाद इसे वापस ले लिया गया था, दूसरा चेक काटा गया था. इस बीच किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement