Advertisement

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म करने के बदले अमेरिकी शख्स ने कर दी ऐसी डिमांड कि CM रेखा पीट लेंगी माथा, देखें VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अमेरिकी शख्स मजाकिया अंदाज में भारत से ताजमहल मांगता नजर आया. बदले में उसने दिल्ली के कूड़े के पहाड़ अमेरिका ले जाने का अजीब ऑफर दिया.

Screengrab

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेता है. कुछ वीडियो हंसा देते हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इस बार जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसने हंसी से ज्यादा गुस्सा और बहस को जन्म दिया है. वीडियो में एक अमेरिकी शख्स भारत की शान ताजमहल को अपने देश ले जाने की बात करता नजर आ रहा है. उसका अंदाज भले ही मजाकिया हो, लेकिन बात ऐसी है जिसने भारतीयों की भावनाओं को झकझोर दिया है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह सिर्फ मजाक है या सोच-समझकर दिया गया बयान.

अमेरिकी शख्स ने भारत को दिया ऑफर 

वायरल वीडियो में अमेरिकी शख्स यह कहता दिखाई देता है कि वह भारत से ताजमहल अमेरिका ले जाना चाहता है. इसके बदले में वह एक अजीब और चौंकाने वाला ऑफर देता है. शख्स कहता है कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ अमेरिका ले जाए जाएंगे, क्योंकि वहां उन्हें संभालने और मैनेज करने के लिए बेहतर सिस्टम मौजूद है. उसके मुताबिक, अमेरिका कूड़े के इन पहाड़ों को अपने यहां संभाल सकता है, लेकिन बदले में भारत को ताजमहल देना होगा. यही बात लोगों को सबसे ज्यादा चुभ गई.

दिल्ली का कूड़े का पहाड़ बना वीडियो में बहस का कारण 

वीडियो में अमेरिकी शख्स दिल्ली को लेकर भी विवादित टिप्पणी करता है. वह कहता है कि अगर कोई सोचता है कि उसका शहर खराब है, तो उसे दिल्ली को देखना चाहिए. उसके अनुसार दिल्ली बाकी शहरों से कई लाख गुना खराब है, क्योंकि यहां कूड़े का पहाड़ मौजूद है. वह दावा करता है कि यह कूड़े का ढेर ताजमहल से भी कई गुना ऊंचा है. शख्स आगे कहता है कि इस कूड़े की वजह से बीमारियां फैलती हैं और हवा व पानी प्रदूषित होते हैं. इसी तर्क के सहारे वह कूड़े का पहाड़ ले जाने और बदले में ताजमहल मांगने की बात करता है.

यूजर्स ने बताया अपमान 

यह वीडियो pictelate नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लाइक मिल चुके हैं. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने इसे भारत का अपमान बताया है, तो कुछ ने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका कहा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि हमारे यहां कुछ लोग इसे सफेद कब्रिस्तान कहते हैं, तुम ले जाकर क्या करोगे. दूसरे यूजर ने लिखा कि जिस ताजमहल के लिए अमेरिकी मरे जा रहे हैं, उसकी कद्र हमारे ही देश के लोग नहीं करते. वहीं एक अन्य यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस वीडियो को सत्ता से इनाम के लालची कवियों को दिखाने की जरूरत है.

बताते चलें कि ताजमहल केवल एक इमारत नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान है. ऐसे में इस तरह के बयान चाहे मजाक में दिए गए हों, लेकिन वे लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सम्मान और विरासत की बहस का मुद्दा बन चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement